सिस्सू में लगा टूरिस्ट पर बन, हिमाचल की इन जगहों को कर आएं एक्सप्लोर
TV9 Bharatvarsh January 13, 2026 03:42 PM

हिमाचल प्रदेश की वादियां हमेशा से सुकून, रोमांच और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. बर्फ से ढके पहाड़, घुमावदार सड़कें, शांत झीलें और रंग-बिरंगे गांव हर मौसम में टूरिस्ट को अपनी ओर खीचते हैं. हिमाचल प्रदेश में सिर्फ मनाली ही नहीं बल्कि कई ऐसी हिडेन जगहें हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. इसी में से एक है सिसु वैली…ये जगह बेहद खूबसूरत और शांत है. सर्दियों में ये सफेद चादर से ढक जाती है. लेकिन सिसु को टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया है. जी हां, 20 जनवरी से 28 फरवरी तक सिसु में टूरिस्ट नहीं जा पाएंगे.

लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है. अगर आप सिसु नहीं जा पाए या हिमाचल में आज भी ऐसी कई जगहें हैं, जो भीड़ से दूर, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और घूमने के लिहाज से किसी जन्नत से कम नहीं हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं हिमाचल की कुछ ऐसी ही जगहें, जो सिसु से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: गर्ल्स गैंग के साथ ट्रिप पर जा रही हैं तो ये सावधानियां बरतनी हैं जरूरी

तीर्थन वैली घूम आएं

कुल्लू जिले में स्थित तिर्थन वैली उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो भीड़-भाड़ से दूर शांति और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं. हरी-भरी वादियां, साफ बहती तिर्थन नदी और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क इसे नेचर लवर्स के लिए खास बनाते हैं. ये भी किसी हिडेन जेम से कम नहीं हैं. यहां आप ट्रेकिंग , कैंपिंग और वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं. दिल्ली से तीर्थन वैली जाने के लिए आप बस या ट्रेन का सफर कर सकते हैं. तीर्थन वैली का नजदीकी रेलवे स्टेशन अंबाला और किरतपुर रेलवे स्टेशन है.

जिभी भी है बेहद खूबसूरत

जिभी एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने झरनों, लकड़ी के घरों और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. यहां आप जालोरी पास, चेहनी कोठी और आसपास के ट्रेक्स का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली से जिभी जाने के लिए आप औट (Aut) तक की रात भर की बस लें, फिर औट से जिभी के लिए टैक्सी या लोकल बस ले सकते हैं.

चितकुल है देखने लायक

भारत का आखिरी गांव कहलाने वाला चितकुल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बास्पा नदी के लिए मशहूर है. यहां की ताजी हवा, पहाड़ों के नजारे और लोकल संस्कृति टूरिस्ट को अलग ही एक्सपीरियंस देती है.यहां जाने के लिए आप ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट ले सकते हैं. नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला और एयरपोर्ट भुंतर हवाई अड्डा (कुल्लू) है, जो 224 किलोमीटर दूर है.

बारोट वैली भी जन्नत से कम नहीं

मंडी जिले में स्थित बारोट वैली एडवेंचर और शांति दोनों का बेहतरीन संगम है. यहां ट्रेकिंग, फिशिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है. ये इतनी खूबसूरत है कि, हर कोई यहां आने का सपना देखता है. आप यहां बस या ट्रेन से आ सकते हैं. बरोट का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदरनगर में है, जो बरोट से 38 किलोमीटर दूर है. दिल्ली से पठानकोट तक ट्रेन लेकर फिर पठानकोट से जोगिंदरनगर के लिए ट्रेन चेंज करके यहां पहुंचा जा सकता है.

शोघी भी है लिस्ट में शामिल

अगर आप शिमला के पास कोई शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो शोघी एक बढ़िया ऑप्शन है. देवदार के जंगलों से घिरा यह छोटा सा हिल स्टेशन रिलैक्स करने और नेचर वॉक के लिए काफी पसंद किया जाता है. ये जगह आपको बिल्कुल सिसु की याद दिलाती है. यहां आप तारा देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और टॉय ट्रेन का आनंद ले सकते हैं.

तो इस विंटर सीजन में आप भी हिमाचल की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Personal Hygiene Tips : घर के बाहर भी मेंटेन रहेगी पर्सनल हाइजीन, बैग में रखें ये 5 चीजें, टीवी एक्ट्रेस ने बताया

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.