Makar Sankranti Wishes in hindi: मकर संक्रांति एक ऐसा फेस्टिवल है जिसे देशभर में अलग-अलग तरह और कई नामों से सेलिब्रेट किया जाता है.ज्योतिष मुताबिक इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है.इसी के साथ ये दिन नेचर से भी जुड़ा होता है, क्योंकि सूर्य उत्तरायण शुरू हो जाता है और इसी के साथ दिन बड़े रातें छोटी होने लगती हैं. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति, संक्रांत, खिचड़ी जैसे नामों से जानते हैं तो गुजरात में इसे उत्तरायण पर्व तो साउथ इंडिया में पोंगल सेलिब्रेट होता है.नई फसल, नई शुरुआत, खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी वाले इस पर्व को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. आप अपने करीबियों की खुशियों को और भी दोगुना कर देंगे जब आप उन्हें कुछ प्यार भरे कोट्स के जरिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देंगे.
मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ के लड्डू, चिक्की, पापड़ी, खिचड़ी और समेत कई पारंपरिक डिश बनाई जाती हैं और खासतौर पर पतंगें उड़ाई जाती हैं. कई जगहों पर तो पतंगबाजी के कंपटीशन भी रखे जाते हैं. दरअसल पतंग उड़ाना खुशी और उमंग का प्रतीक माना जाता है. तो चलिए देख लेते हैं मकर संक्रांति के कुछ कोट्स जिनके जरिए आप विश कर सकते हैं.
मकर संक्रांति के 20 प्लस शुभकामना कोट्स
तिल के लड्डुओं की मिठास से भर जाए जीवन, मकर संक्रांति लाए हर दिन खुशियों का मौसम.
पतंगों जैसे उड़ती है आसमान में..वैसे उड़ान भरे आपके सपने, मकर संक्रांति दे खुशहाली, खुश रहें सभी अपने।
सूर्यदेव की कृपा बनी रहे,मकर संक्रांति के जैसी जिंदगी में खुशियों से भरी रहे.
दुआ है यही सूर्यदेव से दुआ, हर दिन लाए खुशियों भरे जज्बात, मकर संक्रांति दे सुख-संपन्नता की सौगात.
गुड़ जैसी मिठास रिश्तों में धुल जाए मिठास आए, मकर संक्रांति अपने संग ढेरों खुशियां लाए.
रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती हैं देखो भाई, उत्तरायण की शुभ बेला है आई, मकर संक्रांति खुशियां ढेरों लाई.
फसलों पर हरियाली छाए, खेत-खलियान सब लहलहाएं, मकर संक्रांति खुशहाली लाए.
पतंगों सी ऊंची हो आपकी उड़ान,कोई न काट पाए सपनों की डोर, अपने थामे रखें रिश्तों के छोर, मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं.
सूर्यदेव की कृपा से सपने हो साकार,जीवन में आए नई बहार,मकर संक्रांति दे खुशियों की सौगात.
अपनों का बरसे प्यार, जीवन में आए खुशियों की बहार, हर दिन बन जाए मकर संक्रांति का त्योहार
तिल सा सौंधापन, गुड़ सी मिठास बनी परिवार में बनी रहे, मकर संक्रांति संग जिंदगी में हमेशा सुख-शांति रहे.
सूर्य की किरणें करें जिंदगी में उजियारा,मकर संक्रांति पर है यही प्रार्थान हर दिन लाए खुशियों का नजारा.
हर घर में हो खुशहाली,मान-सम्मान मिले भरपूर, सूर्यदेव मिटाएं बदहाली, मकर संक्रांति शुभ हो.
नई फसल, नई उम्मीदें, सपने सब हो जाएं पूरे, महके परिवार की बगिया, मकर संक्रांति लाए नई खुशियां.
हर दिन हो शुभ और मंगलमय, मकर संक्रांति से जीवन को मिले संबल, सब कुछ हो मंगल ही मंगल.
रिश्तों में बढ़े प्यार, काम में हो तरक्की, फले-फूले आपका कारोबार, मकर संक्रांति लाए खुशियों की बहार,
सूर्यदेव कृपा करें आपके ऊपर अपार, मकर संक्रांति लाए सुख-समृद्धि, मनोकामना हो पूरी हर बार.
परिवार में प्यार बढ़े हर पल, मेहनत का मिले मीठा फल, सूर्यदेव के कृपी से आप बने सफल, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
हर ओर छाए उल्लास, मकर संक्रांति जगाए मन में विश्वास. हर दिन हो शुभता का वास, उत्तरायण पर्व की मंगलकामना
तिल-गुड़ के लड्डू खाओ, खुशियां बांटो, प्यार लुटाओ, अपनों संग मिलकर मकर संक्रांति मनाओ.
जीवन में रहे मिठास, पूरा हो हर लक्ष्य और सपना, मकर संक्रांति पर मिल जाए जो भी रूठा हो अपना.
उत्तरायण संग शुभ संकल्पों की हो शुरुआत, मकर संक्रांति दे उज्ज्वल भविष्य और खुशियों की सौगात.
हर दिन चमके किस्मत का तारा, सूर्यदेव की कृपा से बढ़े मान-सम्मान, मकर संक्रांति बनाए जीवन प्यारा.
सूर्य की नई किरणें जीवन से अंधकार मिटाएं, मकर संक्रांति जैसी खुशियों से जीवन सज जाए.
मकर संक्रांति है उल्लास और उमंग का त्योहार, सूर्यदेव के आशीर्वाद से हो जिंदगी में खुशियों की बौछार. हैप्पी मकर संक्रांति.