रात भर नहीं सो पाया परिवार, सुबह आई खुशखबरी… ईरान में टली इरफान सुल्तानी की फांसी
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 04:43 PM

ईरान से प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अमेरिका के दबाव के बाद ईरान की सरकार ने फिलहाल के लिए इरफान की फांसी की सजा टाल दी है. इरफान को बुधवार (14 जनवरी) को ही फांसी की सजा देना प्रस्तावित था, लेकिन सरकार ने सिचुएशन कंट्रोल करने के लिए यह फैसला किया.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आधिकारिक तौर पर अभी हम किसी को फांसी की सजा नहीं दे रहे हैं. हमारी कोशिश ईरान के प्रदर्शन को कंट्रोल करने की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि ईरान ने किसी को भी फांसी नहीं देने की बात कही है.

मिडिल ईस्ट में स्थित तौसी टीवी के मुताबिक इरफान के परिवार को फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि आगे क्या होगा? परिवार ने टीवी को बताया कि हम लोग डर से रात भर जगे रहे, लेकिन सुबह हमें मौत की कोई खबर नहीं दी गई. हम आगे का इंतजार कर रहे हैं.

सुल्तानी कौन हैं और उन पर क्या आरोप है?

ईरान में विरोध-प्रदर्शन को दबाने के लिए 10 जनवरी को खामेनेई आर्मी ने पूरे देश में एक अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत कराज प्रांत से इरफान सुल्तानी को गिरफ्तार किया गया. इरफान की उम्र 26 साल है. उसके परिवार के मुताबिक इरफान पहले कभी भी किसी तरह की हिंसा में शामिल नहीं रहा है. उसे जबरन फंसाया गया है.

ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक इरफान पर राजद्रोह का आरोप है. उस पर मस्जिद और कुरान जलाने में शामिल होने का आरोप है. 48 घंटे के ट्रायल के बाद ईरान सरकार ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी.

दरअसल, हिंसा के दौरान कराज इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई मस्जिदें फूंक दीं, जिसके बाद इस इलाके में सेना का सख्त अभियान चल रहा है. मानवाधिकार आयोग का कहना है कि ईरान की सेना ने 18 हजार प्रदर्शनकारियों को पकड़ रखा है.

ईरान के न्यायपालिका प्रमुख एजेई के मुताबिक इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. हमारी कोशिश होगी कि सभी को जल्दी से जल्दी सजा सुनाई जा सके.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.