Viral: मरे हुए पति की अस्थियां चाटती है यह महिला, वजह जानकर दंग रह जाएंगे
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 04:43 PM

इश्क में इंसान किस हद तक जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन अमेरिका (America) के टेनेसी की रहने वाली एक महिला ने जो किया, वो प्यार और पागलपन के बीच की धुंधली तस्वीर बयां करता है. यह महिला अपने पति के निधन के बाद उसकी याद में इस कदर टूट गई कि उसकी अस्थियों को ही खाना (Woman Addicted To Eat Her Husband’s Ashes) शुरू कर दिया.

कैसि (Cassie) नाम की इस महिला की जिंदगी में तब भूचाल आया, जब उसके पति की अचानक अस्थमा अटैक से मौत हो गई. इस वियोग ने महिला को गहरे सदमे में डाल दिया. वह हर वक्त अपने पति की अस्थियों का कलश अपने पास रखती थी.

गलती से शुरू हुई, फिर बन गई लत

कैसि की अपने पति की अस्थियों को चाटने की अजीबोगरीब दास्तां एक इत्तेफाक से शुरू हुई. एक दिन अस्थि कलश से कुछ राख उनके हाथों पर गिर गई. अपने पति से बेपनाह मोहब्बत के कारण उन्होंने हाथ झाड़ने या धोने के बजाय राख को चाट लिया. यहीं से एक ऐसी लत की शुरुआत हुई, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया. ये भी पढ़ें: Viral Video: लूट का नया तरीका; न कट्टा, न चाकू…बस आंखों में देखा और युवक ने खुद लुटा दी अपनी मेहनत की कमाई!

बताया कैसा था स्वाद

आपको जानकर हैरानी होगी कि कैसि केवल राख चाटती ही नहीं थीं, बल्कि अपने खाने पर उसे किसी मसाले की तरह छिड़कती थी भी थीं. महिला के अनुसार, इन अस्थियों का स्वाद सड़े हुए अंडे की तरह था, लेकिन फिर भी वह उसे चाटने से खुद को रोक नहीं पाईं. उनका कहना है, मैं अपने पति को खोना नहीं चाहती, इसलिए उन्हें अपने भीतर समा लेना चाहती हूं. ये भी पढ़ें: Viral Video: सांप को Kiss करना पड़ा भारी, चेहरा आगे करते ही नागराज ने होंठों पर जड़ दिया ‘डेथ किस’!

विशेषज्ञों ने जताई थी चिंता

बता दें कि कैसि की यह स्टोरी 2011 में TLC के मशहूर टीवी शो My Strange Addiction के जरिए सामने आई थी. तब हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस पर गंभीर चिंता जताई थी. उनका कहना था कि शव जलाने के बाद बची राख में भारी मात्रा में केमिकल्स और टॉक्सिन्स हो सकते हैं, जो मानव शरीर के लिए जहर के बराबर है. इस मामले को कई साल बीत जाने के बाद भी केसि का इंटरव्यू अब भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.

बता दें कि यह ‘पिका’ (Pica) नामक एक ईटिंग डिसऑर्डर (Eating Disorder) है, जिसमें व्यक्ति ऐसी चीजें खाना शुरू कर देता है, जो भोजन नहीं होता. जैसे, मिट्टी, बाल, कागज, सीमेंट, ईंट, मेटल.

View this post on Instagram

A post shared by HabitCraft | Mindset and Habits (@habitcraft.co)

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.