4 साल से मार्केट में राज कर रही 5.60 लाख की ये कार, नेक्सॉन से क्रेटा तक खाती हैं खौफ
TV9 Bharatvarsh January 16, 2026 08:42 AM

टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्टेड पंच को लॉन्च कर दिया है. अब इस छोटी SUV को बिल्कुल नए लुक में उतारा गया है. टाटा पंच लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए एक सफल मॉडल रहा है. पंच को पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इसकी कुल 6,78,176 यूनिट्स बिक चुकी हैं. खास बात ये है कि अब नई पंच पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है, जिसमें पंच EV की तरह मॉडर्न इंटीरियर और एक्सटीरियर, कई नए फीचर्स और पहली बार नया टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है.

मजेदार बात ये है कि टाटा पंच बिक्री के मामले में नेक्सॉन से ज्यादा सफल रही है. टाटा नेक्सॉन के चार साल बाद लॉन्च हुई पंच ने जुलाई 2025 में 6 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया. यह उपलब्धि लॉन्च के सिर्फ 47 महीनों में हासिल हुई, यानी करीब चार साल से भी कम समय में. यह रफ्तार नेक्सॉन से कहीं तेज रही, जिसे घरेलू बाजार में 6 लाख यूनिट्स बेचने में 74 महीने यानी छह साल से ज्यादा का समय लगा.

टाटा पंच की कीमत

भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार में एक खाली जगह को पहचानते हुए टाटा मोटर्स ने पंच को आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत ₹5,49,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई थी. फिलहाल यह कॉम्पैक्ट SUV 33 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें 18 पेट्रोल, 7 CNG और 8 इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल हैं. GST 2.0 लागू होने के बाद पंच की कीमतों में ₹85,000 तक की कटौती की गई. अब इसकी शुरुआती कीमत फिर से ₹5,59 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो लगभग लॉन्च के समय जितनी ही है.

काम कर गया टाटा का ये प्लान

पंच मिनी-SUV को एक किफायती और आकर्षक मॉडल के रूप में पेश किया गया था. इसे एक ऐसी एंट्री-लेवल SUV के तौर पर रखा गया, जो प्रीमियम हैचबैक, टॉल-बॉय हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान को भी टक्कर दे सके. पंच की सबसे बड़ी खासियत इसकी SUV जैसी खूबियां रहीं, जैसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, ऊंची सीटिंग से सड़क का साफ नजारा और लंबा-चौड़ा लुक, जिससे चढ़ना-उतरना आसान होता है. साफ है कि यह रणनीति काफी सफल रही.

आ रहा है टीवी9 नेटवर्क का Auto9 Awards, कौन होगी कार ऑफ द ईयर, बाइक में किसके सर सजेगा ताज.. Auto9 Awards की हर जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये है पंच की सफलता की वजह

टाटा पंच की सफलता की एक वजह ये भी रही कि यह अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कार थी, जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी. सेफ्टी पर टाटा के खास फोकस का भी फायदा मिला. जैसा कि आंकड़े बताते हैं कि FY2025 टाटा पंच के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन वित्त वर्ष रहा. इस दौरान 1,96,567 यूनिट्स की बिक्री हुई और साल-दर-साल 16% की बढ़त दर्ज की गई. इसी के साथ पंच पहली बार भारत की नंबर 1 SUV बनी, जिसमें उसने हुंडई क्रेटा को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा. CY2024 में भी पंच नंबर 1 SUV रही थी, जब इसकी 2,02,031 यूनिट्स बिकी थीं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.