Delhi Weather: दिल्ली का पारा 4 डिग्री सेल्सियस, AQI अब भी 300 पार… पहाड़ों में 6 दिन तक बर्फबारी, पंजाब से लेकर यूपी तक छाएगा घना कोहरा
TV9 Bharatvarsh January 16, 2026 02:43 PM

दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और शीतलहर का दौर जारी है. आज सुबह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में घना कोहरा रहा, जिस कारण विजिबिलिटी कम रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आने से शीतलहर कम होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

घने कोहरे का कारण आज कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 16 जनवरी इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD के अनुसार 17 जनवरी से न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है. 18 से 19 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में कहां कितना AQI?
  • पुसा – 401
  • पंजाबी बाग – 368
  • आरके पुरम – 374
  • रोहिणी – 374
  • ओखला फेज 2 – 379
  • नेहरू नगर – 393
  • नार्थ कैंपस, डीयू – 343
  • नरेला – 331
  • मुंडका – 382
  • मंदिर मार्ग – 310
  • लोधी रोड – 322
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी हिमालय के पास एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में एक खास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा. मौसम में यह बदलाव 16 से 23 जनवरी के बीच एक सप्ताह कर बने रहे की संभावना है. इस दौरान 16 जनवरी से 21 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. घना कोहरे को लेकर उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा और चंडीगढ़ में जारी रहेगा शीतलहर का दौर

IMD ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति बहुत अधिक रहने की संभावना है, जबकि इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.

यूपी-बिहार में रहेगा घना कोहरा

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक यूपी और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा, खासकर देर रात और सुबह के समय.वहीं यूपी में 18 और 19 को कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.

यहां देखें कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.