BMC Election: मेरा घर तोड़ने वालों को जनता ने सबक सिखाया… उद्धव की हार पर बोलीं कंगना रनौत
TV9 Bharatvarsh January 17, 2026 11:42 AM

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों के साथ ही मुंबई महानगरपालिका से ठाकरे परिवार का राज खत्म हो चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि महायुति को बहुमत का आंकड़ा मिला है. अब मुंबई को लंबे समय के बाद बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) का महापौर मिलने वाला है. उद्धव और राज ठाकरे की हार पर अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान सामने आया है.

BMC चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की हार पर कंगना रनौत ने ‘न्याय’ बताते हुए खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मेरा घर तोड़ने वाले’ अब सत्ता से बेदखल हो गए. बीजेपी की ज़बरदस्त जीत पर कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी और फडणवीस को बधाई दी. मुंबई में शिवसेना (UBT) का दशकों पुराना गढ़ अब बीजेपी-शिंदे गुट के हाथ में आ गया है.

नतीजों पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

कंगना रनौत ने कहा कि इस तरह के चुनाव नतीजे एक्टर के लिए भी न्याय मिलने की तरह ही हैं. अपनी प्रॉपर्टी के खिलाफ BMC की कार्रवाई को याद करते हुए, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने “कानून में द्वेष के अलावा कुछ नहीं” बताया था, एक्टर और MP ने कहा, ” जिन लोगों ने मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया, मुझे बुरा-भला कहा, मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र ने उन्हें छोड़ दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि ऐसे महिलाओं से नफरत करने वाले, धमकाने वाले और नेपोटिज्म माफिया को जनता जनार्दन उनकी सही जगह दिखा रही है.”

कंगना ने दी पीएम मोदी को बधाई

कंगना ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, मैं महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत से बेहद खुश हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र की पूरी बीजेपी परिवार को इस शानदार भगवा लहर के लिए बधाई देती हूं. यह हम सभी के लिए बड़ी जीत है.

वक्त का पहिया है घूमता जरूर है- कंगना

बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना रनौत का 2020 का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जो साल 2020 का बताया जा रहा है. वीडियो उस समय का है जब कंगना का ऑफिस गिराया गया था. उस समय कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कहा था-‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफिया के साथ मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.