Jokes: पत्नी:- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो? जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो... पढ़ें आगे
Varsha Saini January 17, 2026 05:45 PM

Joke 1:

पत्नीः- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं कि मैं घंटों से बके
जा रही हूं, तुम उबासी ले रहे हो…
पति (गुस्सा):- मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं!

Joke 2:

मेरी मम्मी ने कहा,
रामायण देखकर कुछ सीख ले,
मम्मी का आदेश सर आंखों पर…
मैंने कुंभकर्ण को अपना गुरू मान लिया,
सही किया ना दोस्‍तों मैने!

G

Joke 3:

डॉक्टर (मरीज से)- जानते हो मैं बचपन में
चाहता था कि मैं बड़ा होकर डाकू बनूं
मरीज- (डॉक्टर का बिल देखते हुये)
बहुत खुशकिस्मत है आप, वरना
आजकल किसके सपने पूरे होते हैं!

Joke 4:

दो औरतों को 20 साल की सजा मिली,
20 साल तक जेल में एक ही कमरे में रहने के बाद
दोनों ने रिहा होने पे कहा,
चल बहन बाकी बातें फोन पर करते हैं!

F

Joke 5:

पत्नी:- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को
बीच में क्यों लाते हो?
जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो
पति:- देखो जब टीवी में कोई खराबी आती है,
तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है,
गाली तो कंपनी वाले ही खाते है ना!

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.