IND vs NZ: टीम इंडिया को फ्री में मिले 12 रन, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 6 गेंदों में 3 बार की ये गलती
TV9 Bharatvarsh January 22, 2026 02:43 AM

IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन फिलिप्स का एक ओवर पूरी तरह से अभिषेक के नाम रहा. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के फील्डर्स की ओर से एक ही ओवर में तीन बार मिसफील्ड करने की वजह से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा. फील्डिंग के मामले में न्यूजीलैंड की टीम दुनिया में सबसे बेस्ट टीमों में से एक है. लेकिन इस मुकाबले में कुछ अलग ही देखने को मिला.

फील्डिंग करना भूली कीवी टीम

न्यूजीलैंड की ओर से ये खराब फील्डिंग टीम इंडिया की पारी के 8वें ओवर के दौरान देखने को मिली. जब अभिषेक शर्मा काफी तेज गति से रन बना रहे थे. तभी ग्लेन फिलिप्स ने गेंदबाजी की कमान संभाली और पहली ही गेंद ने ऑफ स्टंप के आसपास गेंदबाजी शुरू की, लेकिन अभिषेक ने आक्रामक अंदाज अपनाते हुए बैकफुट पर खेला और लॉन्ग-ऑफ की तरफ शॉट लगाया. फील्डर क्रिस्टियन क्लार्क ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन मिसफील्ड के कारण चार रन दे बैठे.

इस ओवर की चौथी गेंद पर फिर चौका लगा, जहां गेंद सीधे क्रिस्टियन क्लार्क की तरफ गई, लेकिन उन्होंने इसे हाथों से छोड़ दिया और अभिषेक ने चार रन बटोर लिए. गेंद आखिरी मौके पर दाएं-बाएं घूम गई, जिसके चलते वह चकमा खा गए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी टीम इंडिया को मिसफील्ड के चलते चौका मिला. दरअसल, विकेटकीपर गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे, जिसके चलते टीम इंडिया को वाइड के साथ 4 रन और मिल गए.

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

सिर्फ एक ही ओवर में ये तीन मिसफील्ड्स न्यूजीलैंड के लिए महंगी साबित हुए, क्योंकि अभिषेक की पारी इसी दौर में तेज हुई और उन्होंने कुल 35 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. न्यूजीलैंड की फील्डिंग की ये कमियां भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मददगार साबित हुईं, जहां टीम ने 20 ओवर में 238 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.