इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले महीने 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को एक बड़ा झटका दे दियाहै। दरअसल, ICC ने BCB की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत के बाहर आयोजित करने का अनुरोध किया था। इतना ही नहीं, ICC ने उन्हें आखिरी वॉर्निंग देते हुए ये भी साफ कर दिया है कि अगर वो भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं होते तो ऐसे में उनकी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ICC ने बुधवार, 21 जनवरी को अपनी एक बोर्ड मीटिंग में ये अंतिम फैसला ले लिया है। इस मीटिंग में कुल 16 देंशों ने हिस्सा लिया जिसमें से 14 ने बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया, जबकि सिर्फ दो देश (बांग्लादेश और पाकिस्तान) ने BCB के समर्थन में मतदान किया।
इसी के साथ ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आखिरी चेतावनी दी और उन्हें ये साफ-साफ कह दिया है कि अगर वो भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा और उनकी जगह आईसीसी रैकिंग के अनुसार स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा। ICC ने उन्हें अपना फैसला लेने के लिए एक दिन का समय दिया है जिसमें BCB को अपने देश की सरकार से बातचीत करके अपना फैसला देना होगा।
बताते चलें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदुओं) पर लंबे समय से अत्याचार हो रहा है जिस वज़ह से भारत-बांग्लादेश के संबंधों में दिन-प्रतिदिन तनाव देखने को मिला। इसी बीच KKR के बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने की मांग उठी जिसके बाद से ही बांग्लादेश ने आईसीसी से गुहार लगाकर अपने टी20 वर्ल्ड के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करने की मांग की। उन्होंने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर ICC से ये गुहार लगाई थी जिसे बेबुनियाद पाया गया और ठुकरा दिया गया।
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल
Also Read: Live Cricket Score7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) 9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली, सुबह 11 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) 14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) 17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल, शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)