Ganesh Jayanti 2026: गणेश जयंती पर जान लें पूजा के नियम, वर्ना एक छोटी भूल बन सकती है बड़ा दोष!
TV9 Bharatvarsh January 22, 2026 12:43 PM

Ganesh Ji Puja Rules: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले गणपति की पूजा इसलिए की जाती है ताकि कार्य बिना बाधा के पूर्ण हो. पंचांग के अनुसार 22 जनवरी 2026 को गणेश जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा . इस दिन भगवान गणेश के जन्म का उत्सव विशेष विधि-विधान से किया जाता है. ऐसे में अगर पूजा के दौरान नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो लाभ की जगह दोष भी लग सकता है. आइए जानते हैं गणेश जयंती की पूजा से जुड़े जरूरी नियम और सावधानियां.

गणेश जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम!

चंद्र दर्शन से बचें: गणेश जयंती (माघ चतुर्थी) के दिन चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन चंद्रमा देखने से व्यक्ति पर झूठा कलंक लगने का डर रहता है.

तुलसी का प्रयोग न करें: भगवान गणेश की पूजा में कभी भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्हें केवल दूर्वा (हरी घास) ही प्रिय है.

अंधेरे में पूजा न करें: इस बात का ध्यान रखें कि पूजा स्थल पर अंधेरा न हो. साथ ही गणेश जी की पीठ के दर्शन करना भी अशुभ माना जाता है.

बड़ों का अनादर: जिस घर में बुजुर्गों का अपमान होता है, वहां गणेश जी कभी वास नहीं करते. इस दिन क्रोध और वाद-विवाद से दूर रहें.

गणेश जयंती की पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल रंग के साफ कपड़े पहनें. इसके बाद हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. यदि प्रतिमा धातु की है, तो पंचामृत से अभिषेक करें. मिट्टी की प्रतिमा पर केवल गंगाजल छिड़कें. बप्पा को सिंदूर का तिलक लगाएं. उन्हें 21 दूर्वा की गांठें अर्पित करें और लाल फूल चढ़ाएं.

गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग जरूर लगाएं. पूजा के दौरान ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप निरंतर करते रहें, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. माघ मास की चतुर्थी होने के कारण इस दिन तिल के लड्डुओं का विशेष महत्व होता है. आखिर में धूप-दीप जलाकर गणेश चालीसा का पाठ करें और आरती के साथ पूजा को पूरा करें.

क्यों खास है इस बार की गणेश जयंती?

इस बार गणेश जयंती कई शुभ योगों में आ रही है. मान्यता के अनुसार, इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति के जीवन से मानसिक और आर्थिक तनाव दूर होता है. विशेषकर विद्यार्थियों के लिए इस दिन भगवान गणेश की आराधना करना बुद्धि और एकाग्रता बढ़ाने वाला माना गया है.

ये भी पढ़ें: गणेश जयंती पर बनेंगे शुभ योग लेकिन रहेगा भद्रा का साया, फिर कैसे होगी पूजा?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.