Report: ICC denies Bangladesh’s venue change request for 2026 T20 World Cup (image via X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों के नामों के बारे में बताया है।
गौरतलब है कि इस बार 20 देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका मिलकर इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा भारत टूर्नामेंट की गत चैंपियन है, जो आगामी सीजन में खिताब को बचाने की कोशिश करती हुई नजर आएगी।
माइकल क्लार्क ने चुनी दो फाइनलिस्टहाल में ही व्योंड 23 क्रिकेट पाॅडकास्ट पर माइकल क्लार्क ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों को चुना। बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप को दो बार जीत चुका है।
सबसे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के डेब्यू सीजन को जीता था, और आखिरी बार 2024 में वेस्टइंडीज-यूएसए में हुए टूर्नामेंट को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2021 में दुबई हुए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।
खैर, इस बार ऑस्ट्रेलिया और भारत एक ग्रुप में नहीं है, लेकिन फैंस को नाॅकआउट मैचों में जरूर दोनों टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आ सकती है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में सह-मेजबान श्रीलंका के साथ, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान टीम शामिल है।
साथ ही इस पाॅडकास्ट में माइकल क्लार्क ने भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर कहा- “हर कोई चाहता है कि मुकाबला कड़ा हो। लेकिन भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान को मात दी है। पाकिस्तान कभी भी उनके आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलने के दबाव और उस प्रतिद्वंद्विता से निपटने में सक्षम होना होगा।”