बिहार कांग्रेस बैठक: राहुल गांधी का जमीनी काम पर जोर, संगठन और जवाबदेही पर मंथन
TV9 Bharatvarsh January 24, 2026 04:43 AM

दिल्ली में बिहार कांग्रेस के विधायकों की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ राहुल गांधी भी शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार कांग्रेस के सभी 6 विधायक शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद पार्टी हाईकमान ने राहत की सांस ली है.

सूत्रों के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि बिहार कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. उन्हें जमीन पर मेहनत करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय नेता अपना काम सही से करेंगे तो बिहार इकाई को जहां भी जरूरत होगी वो मौजूद रहेंगे. सिर्फ उनके अकेले करने से नहीं होगा.

तारिक अनवर बोले- सिर्फ जिम्मेदारी देने से कुछ नहीं होगा

वहीं, पप्पू यादव ने बैठक में कहा कि कांग्रेस को अगर बिहार में खुद को मजबूत करना है तो उसे आरजेडी से अलग होना होगा. जबकि तारिक अनवर ने कहा कि सिर्फ जिम्मेदारी देने से नहीं कुछ नहीं होगा. उसकी जिम्मेदारी भी तय करनी पड़ेगी. कांग्रेस विधायक रंजीत रंजन ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की कमजोरी के पीछे उन लोगों की जवाबदेही है जो पार्टी चला रहे हैं.

विधायक मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में आज कानून व्यवस्था और नशा बहुत बड़ा मुद्दा है. हॉस्टलों में नशा बांटा जा रहा है. लड़कियों की हत्या और बलात्कार किया जा रहा है. हमें इसे मुद्दा बनाना चाहिए. राहुल गांधी ने भी इस पर सहमति दी.

प्रदेश की कमेटी नहीं होने पर भी नाराजगी

कुछ लोगों ने ये सलाह दी कि लंबे समय से प्रदेश की कमेटी नहीं है. इसे तुरंत बनाना चाहिए. संगठन की कमजोरी की वजह से नुकसान हुआ. अंत में एक और बात रखी गई कि वरिष्ठ नेताओं को संगठन में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. संगठन को चलाने में इनकी भूमिका को बढ़ाना होगा.

पप्पू यादव बोले- मुझे दायित्व दिया जाए

इस बैठक में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमें खुद नहीं पता की हम कहां हैं, कांग्रेस हमें कहां रखेगी. हम तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रेम के प्रति दीवाने हैं. कोई दायित्व मुझे दिया जाए, कोई क्षेत्र दिया जाए. हम उसके अनुसार काम करेंगे. मैं इतना जानता हूं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति मेरा समर्पण है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.