Suryakumar Yadav Half Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए राहत की खबर लाया. आखिरकार वह एक लंबे इंतजार के बाद फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहे और एक मैच विनिंग पारी खेली. सूर्यकुमार यादव इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी के साथ उन्होंने 468 दिनों से चले आ रहे एक लंबे इंतजार को भी खत्म कर किया.
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला. 209 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने 37 गेंदों पर 82 रन ठोके. सूर्यकुमार यादव की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ उन्होंने 23 पारियों के लंबे सूखे को खत्म कर दिया, जहां उन्हें कोई अर्धशतक नहीं लगाया था. सूर्या ने शानदार वापसी की और 23 गेंदों पर अपना 22वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया.
Captain Surya Kumar Yadav stands tall with superb 82*(37)
WATCH
| #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank https://t.co/WXJRuKyhHa
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
सूर्यकुमार का पिछला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में आया था, जहां उन्होंने 35 गेंदों पर 75 रन बनाए थे. इसके बाद 2025 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पूरे साल में उन्होंने 21 मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए, औसत भी सिर्फ 13.62 का रहा. इस खराब फॉर्म के कारण कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन रायपुर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए.
1⃣0⃣0⃣th Men’s T20I at home
Joint-highest successful run-chaseA memorable outing for #TeamIndia
Relive the match highlights
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने अब अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली है. सूर्या ने 8वीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है, जो अभिषेक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है.