बांग्लादेश क्रिकेट को होगा 2,400,000,000 रुपये का नुकसान, सरकारी फैसलो
Sanjeev Kumar January 24, 2026 10:24 PM
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर आईसीसी और बांग्लादेश के बीच चल रही खींचतान अब एक बड़ी मुसीबत बन गई है। सुरक्षा का बहाना बनाकर भारत आने से मना करने की वजह से बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगभग 240 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो सकता है।
सालाना कमाई का बड़ा हिस्सा खतरे में
यह आर्थिक नुकसान बांग्लादेश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि यह पैसा उनकी साल भर की कुल कमाई का लगभग 60% है। इसमें आईसीसी से मिलने वाला हिस्सा, टीवी पर मैच दिखाने की फीस और विज्ञापनों से मिलने वाला पैसा शामिल है। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को खेलने का मौका मिलेगा और यह सारा पैसा स्कॉटलैंड को मिल जाएगा।बांग्लादेश सरकार के कारण हुआ ऐसा
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कर दिया है कि भारत में न खेलने का फैसला उनकी सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। आईसीसी की सुरक्षा रिपोर्ट पर हमें भरोसा नहीं है।' नजरुल का मानना है कि किसी हादसे के डर के बीच खेलने से अच्छा है कि पैसों का नुकसान सह लिया जाए। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने का उदाहरण देकर भारत की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
श्रीलंका में मैच कराने की मांग पर अड़ा बांग्लादेश
बांग्लादेश ने आईसीसी से विनती की थी कि उनके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। लेकिन आईसीसी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आखिरी समय पर मैच की जगह बदलना मुमकिन नहीं है। आईसीसी की ओर से दी गई समय-सीमा खत्म होने के बाद अब बांग्लादेश के खेलने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। दूसरी तरफ, स्कॉटलैंड की टीम इस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। हालांकि उन्होंने अभी तक खुद कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनका शामिल होना तय माना जा रहा है। आईसीसी जल्द ही स्कॉटलैंड के नाम पर अपनी आखिरी मुहर लगा सकता है।