पटना में चलती एंबुलेंस में लगी आग… मरीज ने कूदकर बचाई जान, अटल पथ पर मची अफरा-तफरी
TV9 Bharatvarsh January 25, 2026 03:43 AM

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चलती में अचानक आग लग गई. स्थित कुछ यूं ही कि अंदर मौजूद मरीज को खुद ही भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. हालांकि, समय रहते एम्बुलेंस की आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, पटना के अटल पथ पर शनिवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब तेज रफ्तार से जा रही है कि एक एंबुलेंस से अचानक आग की लपटें उठने लगी. तेज रफ्तार एंबुलेंस में आग देखकर लोग सहम गए और देखते ही देखते वाहन रुकते चले गए. इस घटना की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एंबुलेंस में मौजूद मरीज ने बहुत ही सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई.

चलती एंबुलेंस से मरीज ने लगाई छलांग

मरीज को जब एंबुलेंस में आग लगने का एहसास हुआ तो उसने गंभीर हालत में होने के बावजूद चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई. इधर सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक एंबुलेंस काफी हद तक जल गई थी. इसके बाद फायर फाइटर ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग के लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

ट्रैफिक हुआ बाधित

शॉर्ट सर्किट या फिर किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. चलती एंबुलेंस में इस तरीके की आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अटल पथ पर ट्रैफिक प्रभावित हो गया था. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी गई थीं. मरीज के द्वारा चलती एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाने की घटना की खूब चर्चा हो रही है. लोग मरीज के सूझबूझ की खूब चर्चा कर रहे हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.