जबलपुर हिट-एंड-रन मामला: हाइवे पर 20 लोगों को रौंदने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस को 6 दिन बाद मिली सफलता
TV9 Bharatvarsh January 25, 2026 05:42 AM

मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हिट-एंड-रन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करीब 6 दिन तक फरार रहे कार चालक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर 24 वर्षीय लखन सोनी, निवासी पौड़ा सिहोरा को मुखबिर की सूचना पर जबलपुर-कटनी रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह ट्रेन के जरिए पुणे भागने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बरेला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एनएचएआई के श्रमिकों को रौंद दिया था. हादसे में कुल 20 लोग चपेट में आए, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि 2 को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था.

हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत

हादसे से आक्रोशित मृतकों के परिजन और ग्रामीण शवों को लेकर सड़क पर बैठ गए और आरोपी की गिरफ्तारी, 25 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़ गए. करीब 6 घंटे तक जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बनी रही. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद सहमति बनी, जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी.

आरोपी कार चालक गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के अगले ही दिन यानी 18 जनवरी को कार मालिक दीपक सोनी को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में दीपक सोनी ने स्वीकार किया कि घटना के समय उसका छोटा भाई लखन सोनी ही कार चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने कार सीहोरा के एक गैरेज से जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की थी. वहीं हादसे के वक्त कार में उसकी एक महिला मित्र भी बैठी हुई थी इसके संबंध में भी पुलिस ने उससे पूछताछ की है. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद आरोपी लखन सोनी को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डीएसपी ने मृतकों की दी थी जानकारी

डीएसपी (ग्रामीण) जबलपुर आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि हादसे में मण्डला जिले के ग्राम बम्होरी, जिला मंडला निवासी दिवस चौनवती (35 वर्ष) और लच्छो बाई (38 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं इलाज के दौरान वर्षा बाई (39 वर्ष), कृष्णा बाई (41 वर्ष) और गोमती बाई (40 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. अन्य घायल महिलाओं का उपचार जारी है जिनमें से दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी गहरा दुख व्यक्त किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जबलपुर जिले के गौर नदी के पास सड़क दुर्घटना में एनएचएआई के श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और साधारण घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत करने की घोषणा की. साथ ही कार्य एजेंसी को निर्देश दिए कि वह मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये अतिरिक्त मुआवजा प्रदान करे.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.