WPL 2026: स्मृति मंधाना को मिली पहली हार, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को बुरी तरह रौंदा
TV9 Bharatvarsh January 25, 2026 03:43 AM

WPL 2026 RCB vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी. सीजन का 15वां मैच वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने लगातार 5 मैच जीते थे. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस विजय रथ को रोक दिया.

सस्ते में ढेर हुई RCB की टीम

इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. आरसीबी की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर किया. वहीं, राधा यादव ने 17 गेंदों में 18 रन जोड़े. लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं. 8 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नंदिनी शर्मा एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए. चिनेल हेनरी, मारिजाने कैप और मिन्नू मणि भी 2-2 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहीं. इनके अलावा श्री चरानी ने 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.

लौरा वोल्वार्ड्ट की मैच विनिंग पारी

टारेगट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तेज रही, शेफाली वर्मा ने 8 गेंदों पर 16 रन ठोके. लेकिन कुछ शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद टीम ने संयम बनाए रखा. लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक मैच विनिंग पारी खेली, वह 38 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहीं, उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की जीत में योगदान दिया. इनके अलावा मारिजाने कैप ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 15 गेंदों पर नाबाद 19 रन बटोरे. जिसके चलते दिल्ली ने 15.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.

बता दें, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ये 6 मैचों में तीसरी जीत है. इसी जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप पर बरकरार है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.