पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा हो चुकी है. जिन नायकों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है, उनकी एक लिस्ट सामने आई है. यह शुरुआती सूची ऐसे नायकों की है, जिन्हें साल 2026 में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, पद्म पुरस्कारों से नवाजे जाने वालों की आधिकारिक सूची केंद्र सरकार की ओर से रविवार (25 जनवरी, 2026) की शाम को जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के चिरंजी लाल यादव, गुजरात के धार्मिकलाल चुन्नीलाल पंड्या, छत्तीसगढ़ के बुदरी थाती और ओडिशा के चरण हेम्ब्रम को गुमनाम नायकों की श्रेणी में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा मध्य प्रदेश के भगवदास रैकवार और जम्मू कश्मीर के बृज लाल भट, कर्नाटक के अंके गौड़ा और महाराष्ट्र की आर्मिडा फर्नांडीज को भी देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान मिलेगा.