Imran Khan: अमिताभ और अनिल कपूर के बेटों ने किया रिप्लेस, आमिर के भांजे इमरान खान का छलका दर्द
TV9 Bharatvarsh January 26, 2026 03:42 AM

Imran Khan On Delhi 6: आमिर खान के भांजे इमरान खान ने साल 2008 में आई हिट फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने इमरान खान को उस वक्त ‘नेशनल क्रश’ बना दिया था. इस फिल्म के बाद एक्टर को कई अवॉर्ड्स मिले और उनके खाते में बड़ी फिल्में भी आईं. फिर ‘कट्टी बट्टी’ के बाद इमरान ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. अब 10 सालों के बाद इमरान खान अपने ‘डेल्ही बेली’ के को-स्टार वीर दास की ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ में नजर आए. हाल ही में एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बात की और बताया कि कैसे डायरेक्टर उन्हें फिल्म में लेने से इनकार कर देते थे.

एक हालिया इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे बड़े डायरेक्टरों ने अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, उस वक्त चीजें वैसी नहीं बैठ पाईं, जैसी वो चाहते थे. कुछ फिल्में उन्होंने खुद रिजेक्ट की थीं, तो कुछ में उन्हें नया चेहरा कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने साल 2009 में आई अभिषेक बच्चन की ‘दिल्ली 6’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई.

PR को लेकर इमरान खान ने क्या कहा?

इमरान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो कभी बॉलीवुड की PR मशीनरी का हिस्सा नहीं बनेंगे. एक्टर ने कहा, “मैंने उस समय काम किया है जब मेरे पास एक PR और एक मैनेजर था. मुझे ऐसा मैनेजर नहीं चाहिए जो बाहर जाकर मेरे लिए काम ढूंढे. मैनेजर की सैलरी का परसेंटेज मुझे लगातार काम दिलाने पर निर्भर करता है, जिसकी वजह से वो मुझे ऐसे काम करने के लिए मजबूर कर सकता है जो मैं नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता कि वो मेरे लिए काम ढूंढे, मैं अपना काम खुद ढूंढना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें – गोविंदा के बेटे को हीरो बनाएंगे साजिद खान, 10 साल छोटी एक्ट्रेस बनेगी हर्षवर्धन की हीरोइन

दिल्ली 6 के लिए दिया था ऑडिशन

एक्टर ने शेयर किया जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, तो ऐसे पल भी आए जब चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं और वो बहुत परेशान हो गए थे. उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6’ और विक्रमादित्य मोटवाने की ‘भावेश जोशी’ का जिक्र किया. इमरान ने कहा, “कई बार ऐसा हुआ है कि कई फिल्में बनते-बनते रह गईं. मेहरा के साथ ‘दिल्ली 6’ का मामला था. उस समय मैंने कोई फिल्म नहीं की थी, मैंने उस फिल्म (लीड रोल) के लिए टेस्ट दिया था. लेकिन उस समय वो किसी नए और अनजाने चेहरे पर पैसा नहीं लगाना चाहते थे.”

दिल्ली 6 करना चाहते थे इमरान

इमरान ने कहा कि दिल्ली 6 के लीड कैरेक्टर से उनकी असल जिंदगी काफी मिलती-जुलती थी. एक्टर ने कहा, “मेरा जन्म अमेरिका में हुआ था और मैं दो दुनियाओं के बच्चे की तरह पला-बढ़ा. इसलिए, मैं उन चीजों से जुड़ा हुआ महसूस करता था. मेरा पहले से और बाद में भी यही मन था कि उस फिल्म का हिस्सा बनना बहुत अच्छा होता. मैं उस फिल्म में काम करना चाहता था. फिल्म समय के साथ काफी अच्छी हो गई है. उस समय भी मैं उसका हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड था. मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ कि मुझे वो रोल नहीं मिला. लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म के स्केल और बजट को देखते हुए, वो किसी जाने-माने चेहरे को लेना चाहते थे. ये जाने तू रिलीज होने से पहले की बात है.”

यह भा पढ़ें – एक्टर नहीं बनना चाहते थे वरुण धवन, ऑटो-ट्रेन में करते थे सफर, जानें उनकी दिलचस्प बातें

भावेश जोशी फिल्म से बाहर हुए इमरान

साल 2013 में इमरान की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में आई, जो फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इमरान खान को ‘भावेश जोशी’ फिल्म से निकाल दिया गया था. एक्टर ने कहा, “‘गोरी तेरे प्यार में’ के बाद मुझे फिल्म से निकाल दिया गया. ये भी मेरे हाथ में नहीं था, मेरे कंट्रोल से बाहर था. फिल्म अच्छी बनी. ये उन फिल्मों में से एक है जो यूनिक और ओरिजिनल है, किसी ने उन सीमाओं को तोड़ने की कोशिश की है जो हम आमतौर पर करते हैं और मैं इसकी तारीफ करता हूं.”

चैन्नई एक्सप्रेस को किया था रिजेक्ट

रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस पर बात करते हुए इमरान कहते हैं, “हमारी इस बारे में कुछ बातचीत हुई थी. लेकिन हम दोनों ने मिलकर ये समझा कि हम क्रिएटिव तौर पर एक-दूसरे से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे. उनका नरेशन बहुत मजेदार था और फिल्म भी बहुत मजेदार बनी है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस रोल के लिए सही होता. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए सही था और यही बात मैंने उनसे कही कि देखो, मुझे नहीं लगता कि हम दोनों का तालमेल बैठेगा.”

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.