Weather: दिल्ली-NCR में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कल बारिश की संभावना, हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
TV9 Bharatvarsh January 26, 2026 12:43 PM

दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं का दौर जारी है. हवा में नमी 74 फीसदी के करीब है. IMD के अनुसार आज दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान AQI में भी कमी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने कल, 27 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में कल से भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है. आईएमडी के अनुसार कल दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दोपहर के पहले तक हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

दिल्ली में कहां कितना AQI?
  • अलीपुर – 219
  • आनंद विहार – 301
  • अशोक विहार – 232
  • बवाना – 238
  • चांदनी चौक – 269
  • लोधी रोड – 143
  • मंदिर मार्ग – 161
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सो में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिस कारण कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इन जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

उत्तराखंड में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोमी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, टिहरी सहित राज्य के 8 जिलों में 26 जनवरी को बारिश हो सकती है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में 28 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

पहुआ हवाओं ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जनवरी को पश्चिमी यूपी सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

बिहार में फिर मौसम करवट लेगा. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर आदि कई जिलों में शामिल हैं.

यहां देखें अपने शहर का मौसम

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.