Team India Update: T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है, जिसके लिए खबर है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा 3 फरवरी को लगेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होते ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए लगे कैंप से जुड़ जाएंगे. टीम इंडिया के उसी कैंप में वो धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल होता दिखेगा, जो T20 में 200 छक्के का बॉर्डर लांघने से बस एक कदम दूर है. हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की, जिन्हें लेकर रिपोर्ट आ रही है कि वो फिट हो चुके हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 T20 से भी तिलक बाहरतिलक वर्मा को साल 2026 की शुरुआत में ही विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें टेस्टिकुलर टॉरशन सर्जरी करानी पड़ी. तिलक वर्मा के सफल सर्जरी की अपडेट सामने आने के बाद BCCI ने बताया कि तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T20 की सीरीज के पहले 3 मैचों से बाहर रहेंगे. हालांकि, अब जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 T20 से भी बाहर हो गए हैं.
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से जुड़ेंगे तिलक वर्मातिलक वर्मा को लेकर सामने आई मी़डिया रिपोर्ट में बताया गया कि वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं. लेकिन, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 T20 में भी नहीं खेलेंगे और सीधे टीम इंडिया के साथ T20 वर्ल्ड कप के दौरान जुड़ेंगे. रिपोर्ट में कहा गया कि 3 फरवरी को जब टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैंप लगेगा तो तिलक भी उसका हिस्सा होंगे.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुए सेलेक्शन के दौरान ही तिलक वर्मा को टीम इंडिया में चुना गया था. हालांकि, उसके बाद हुई उनकी इंजरी और सर्जरी को लेकर कहा गया कि उन्हें कम से कम 3 से 4 हफ्ते ठीक होने में लगेंगे. तिलक वर्मा उस समयसीमा के अंदर फिट तो हो गए हैं मगर टीम मैनेजमेंट कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं लग रहा. हो सकता है कि यही सोच उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर होने और सीधे T20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ जुड़ने की वजह हो.
200 छक्के का बॉर्डर लांघने T20 वर्ल्ड कप में उतरेंगेT20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक वर्मा सिर्फ टीम के साथ जुड़ेंगे ही नहीं उसके लिए मैदान पर उतरते ही एक माइलस्टोन भी बनाएंगे. T20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक अपने T20 करियर में 200 छक्के पूरे करते दिखेंगे. फिलहाल तिलक वर्मा ने T20 क्रिकेट की 126 पारियों में 199 छक्के जड़े हैं. यानी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में लगाया पहला छक्का ही उन्हें 200 छक्के के बॉर्डर के पार ले जाता दिखेगा.