नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च होने वाला है, आधार ऑफिशियल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई है कि नए ऐप का फुल वर्जन किस दिन लॉन्च किया जाएगा? इस ऐप के फुल वर्जन में आप लोगों को कई सर्विसेज का फायदा मिलेगा, चलिए आपको बताते हैं कि इस ऐप के फुल वर्जन के आने के बाद कौन-कौन सी सर्विसेज को आप घर बैठे इस्तेमाल कर पाएंगे?
Aadhaar Update: फुल वर्जन में मिल सकती हैं ये सर्विसेजUIDAI द्वारा 28 जनवरी को ऐप का फुल वर्जन लॉन्च किया जाएगा और नए आधार ऐप में एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम जैसी जानकारी को ऐप के जरिए अपडेट करने की सुविधा को शामिल किया जा सकता है.
नए आधार ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है पहली बार ऐप इस्तेमाल करने वालों को भी ऐप चलाने में परेशानी नहीं होगी.
इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, अगर आप घर पर ही अपनी आईडी भूल जाते हैं और आपको होटल में चेक इन करना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस ऐप के लॉन्च होने के बाद आप आसानी से होटल जैसी जगहों पर चेक इन कर पाएंगे, इसका मतलब ये है कि आपको अब हर जगह अपने साथ फिजिकल आधार लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
View this post on Instagram
A post shared by Aadhaar UIDAI (@aadhaar_official)
ऐप में QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम भी जुड़ सकता है जिससे कि दूसरों के आधार को भी आसानी से वेरिफाई कर पाएंगे. अगर ऐसा कोई फीचर नए आधार ऐप में जुड़ता है तो ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत ही काम आएगा जो किराएदार या घर पर किसी काम करने वाले सहायक को रखते हैं. इस सिस्टम के जुड़ने से आप तुरंत किसी के भी आधार की पुष्टि कर पाएंगे कि उन्होंने आपको जो आधार दिया है वो असली है भी या नहीं?
ये भी पढ़ें-WhatsApp से ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar Card, नंबर और तरीका करें नोट