कुछ लड़कों को स्टंटबाजी का बड़ा शौक होता है और इस शौक के चक्कर में अक्सर वो अपना हाथ-पैर भी तुड़वा लेते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें बाइक स्टंट करते समय लड़के हादसे का शिकार होते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी कि अच्छा ही हुआ. दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़के की महज कुछ सेकंड की स्टंटबाजी सीधे एक हादसे में बदल जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का कैसे बाइक लेकर गांव से निकलता है और बाइक के आगे वाला पहिया हवा में उठाकर स्टंट दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही वो पहिया ऊपर उठाता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और सीधे खेत में जाकर गिर जाता है. वो तो गनीमत रहती है कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगती और वो जल्दी से उठकर बाइक को उठाने लगता है. फिर वहां कुछ और लड़के भी उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि ऐसी स्टंटबाजी से हमेशा बचकर ही रहना चाहिए, वरना ये कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत में ही ऐसा हो सकता है…एक गाड़ी पर इतने लोग हुए सवार, वीडियो देखते ही चौंक गए लोग
स्टंट के चक्कर में हो गया हादसाइस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @mdtanveer87 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘भाई ने सोचा था धूम मचाएंगे, पर यहां तो धूम धड़ाका ही हो गया. खेत में लैंडिंग कैसी लगी?’. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘आजकल वीडियो बनाने का शौक चढ़ा हुआ है’, तो किसी ने कहा कि ‘यह तो वाकई में खतरनाक लैंडिंग थी. स्टंट के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालना बिल्कुल सही नहीं है. सड़क पर जोश से ज्यादा होश की जरूरत होती है. शुक्र है कि खेत था, वरना चोट और भी गंभीर हो सकती थी’.
यहां देखें वीडियोभाई ने सोचा था Doom मचाएंगे, पर यहाँ तो धूम धड़ाका ही हो गया
खेत में लैंडिंग कैसी लगी?
Road Safety pic.twitter.com/cV6Cg34QNX— TANVEER (@mdtanveer87)