BSNL ने कुछ समय पहले यूजर्स के लिए एक लिमिटेड टाइम ऑफर पेश किया था, इस ऑफर की खास बात ये है कि कंपनी कम कीमत में 100 जीबी डेटा ऑफर कर रही है. अब इस ऑफर की लास्ट डे नजदीक आ गई है और कुछ ही दिनों में ये ऑफर खत्म हो जाएगा. ऑफर के खत्म होने से पहले चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी 251 रुपए वाले प्लान के साथ क्या–क्या ऑफर कर रही है?
BSNL 251 Plan Details251 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 100 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आप लोगों के एंटरटेनमेंट का भी खास ख्याल रखता है क्योंकि इस प्लान के साथ फ्री में BiTV का भी बेनिफिट मिलता है. जिन लोगों को BSNL BiTV के बारे में जानकारी नहीं है उन लोगों को बता दें के ये एक प्रीमियम कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके तहत 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फायदा दिया जाता है.
Stay connected without limits!
Unlock BSNLs All-Access Digital Festive Pass with 100GB high-speed data, unlimited calls, 100 SMS/day, and FREE BiTV all with 30 days validity.
Get unbeatable value at just ₹251 and enjoy reliable, affordable connectivity across Bharat. pic.twitter.com/xVt0N2OVwm
— BSNL India (@BSNLCorporate)
यहां एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि 100 जीबी डेटा को आप चाहे तो एक दिन में खत्म कर सकते हैं या फिर 30 दिन में हर रोज थोड़ा-थोड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर इस प्लान की लागत की बात करें तो 251 रुपए की कीमत और 30 दिन की वैधता के हिसाब से इस प्लान का डेली खर्च लगभग 8.36 रुपए है.
BSNL Offer Last Dateबीएसएनएल के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2026 तक उठाया जा सकता है, हो सकता है कि 31 जनवरी के बाद इस प्लान को बंद कर दिया जाए. अगर आप भी कम कीमत में एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा डेटा के साथ आता हो तो ये प्लान आपको पसंद आ सकता है.
अगर आपके बीएसएनएल कंपनी की सिम है तो आप कंपनी की साइट या मोबाइल ऐप के जरिए ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपके पास कंपनी की सिम नहीं है और आप ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो बीएसएनएल के नजदीकी ऑफिस जाकर सिम लेकर इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कितने का है Jio का Netflix वाला सबसे सस्ता प्लान? कीमत-बेनिफिट्स जानें सबकुछ