Pakistan Boycott India Match: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते रविवार पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड सामने आया था, लेकिन अब खबर है कि वह भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2 विकल्पों पर विचार कर रहा है. पहला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार और दूसरा 15 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच बहिष्कार करना है.
ICC, बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर चुका है, उसकी जगह स्कॉटलैंड को मिल चुकी है. पाकिस्तानी चैनल Geo TV के अनुसार पीसीबी आईसीसी के इस फैसले के विरोध में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार कर सकता है, जो 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाना है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच, व्यूवरशिप और बिजनेस के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का सबसे बड़ा मैच होगा. इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. हालांकि पीसीबी को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि ऐसा फैसला लेने पर आईसीसी उस पर कड़ी कार्यवाई कर सकता है.
अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप या फिर भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करता है, तो आईसीसी उसपर बड़ा जुर्माना ठोक सकता है या फिर वर्ल्ड कप में उसके पॉइंट्स काटे जा सकते हैं. यहां तक कि उसे आईसीसी के आने वाले टूर्नामेंट्स से प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है. बता दें कि पाकिस्तान की मांग के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उसके मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. मतलब उसके सारे मैच श्रीलंका में होने हैं, जबकि भारत इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है.
शेड्यूल अनुसार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के साथ खेलना है. 12 फरवरी को उसकी भिड़ंत यूएसए और फिर भारत के खिलाफ उसका मैच 15 फरवरी को होगा. पाक टीम का आखिरी लीग स्टेज मैच 18 फरवरी को नामीबिया के साथ होगा.
तिलक वर्मा की वापसी पर सस्पेंस खत्म, चौथे टी20 से पहले BCCI ने दिया अपडेट, श्रेयस अय्यर पर भी खुलासा