हरिद्वार, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की ओर से विभिन्न देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी जा रही है। दुनिया आज एक बहुत ही खतरनाक दौर से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में हमें स्वदेशी शिक्षा और चिकित्सा के दम पर भारत को एक श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में काम करना होगा।
उन्होंने टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे टैरिफ टेररिज्म करार दिया।
बाबा रामदेव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर मैं सभी लोगों से यह अपील करना चाहूंगा कि सभी लोग स्वदेशी का अनुसरण करें, ताकि हमारी अर्थव्यवस्था, अध्यात्म सहित अन्य क्षेत्रों में एक सशक्त भूमिका निभाने के काबिल हो सके। निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में हमारा देश विश्व पटल पर सशक्त भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम मैकाले की शिक्षा का बहिष्कार करें। हमें ब्रिटिश हुकूमत संबंधित हर प्रतीकों का बहिष्कार करना होगा, ताकि हमारा देश विकास के पथ पर दोहरी गति से दौड़ लगा सके। आज की तारीख में हम उभरती शक्तियों के रूप में सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब एक 100 रुपए लेकर जाते हैं, तो हमें एक डॉलर दिया जाता है, लेकिन अब मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब हमारा एक रुपया 100 डॉलर के बराबर हो और वो हो सकता है। अगर हम 140 करोड़ भारतीय अखंड पुरुषार्थ करें। सभी चाहते हैं कि हमारी वैल्यू पूरी दुनिया में बढ़े, लेकिन आज की तारीख में हमारी स्थिति ऐसी बन चुकी है कि दुनिया के कुछ देश में हमें बिना वीजा के अपने देश में आने नहीं देते हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि अगर हमने खुद को शक्तिशाली नहीं बनाया, तो दुनिया के सभी देश अपना मुंह हमसे फेर लेंगे। दुनिया के कई देशों में भारत विरोधी ताकतें अपना सिरा उठा रही है। ऐसी स्थिति में हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम खुद को शक्तिशाली बनाने की दिशा में विचार विमर्श करें। दुश्मन देशों को माकूल जवाब देने के लिए हम सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर हम खुद को धर्म के नाम पर विभाजित नहीं करें, जबकि इस सिद्धांत के साथ काम करें कि हम एक ही पूर्वज की संतान हैं, तो निश्चित तौर पर हमारा देश समस्त विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरेगा।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी