डाकघर की मंथली इनकम स्कीम पर मिल रहा है 7.4 प्रतिशत का ब्याज
Tarunmitra January 27, 2026 09:42 AM

दिल्ली : डाकघर देशवासियों को बीते कई दशकों से बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है। डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस कई तरह की बचत योजनाएं चला रहा है। डाकघर की बचत योजनाएं देश के एक बड़े तबके के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मिडल क्लास और लोअर क्लास के लोग आज भी डाकघर की योजनाओं पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और निवेश कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। आज हम यहां आपको डाकघर की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और आपके खाते में हर महीने फिक्स ब्याज का पैसा आना शुरू हो जाता है। जी हां, हम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की बात कर रहे हैं।

मंथली इनकम स्कीम पर मिल रहा है 7.4 प्रतिशत का ब्याज
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर अभी 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये के साथ खाता खुलवा सकते हैं। एमआईएस स्कीम के तहत आप सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम के जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है। ब्याज के ये पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

5 साल में मैच्यॉर हो जाती है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम खाता खुलवाने की तारीख से 5 साल बाद मैच्यॉर हो जाती है। मैच्यॉरिटी के बाद आपके निवेश के सारे पैसे भी आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में एसआईएस खाता खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। अगर पोस्ट ऑफिस में आपका कोई बचत खाता नहीं है तो आपको पहले बचत खाता खुलवाना होगा, जिसके बाद ही आप मंथली इनकम स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं क्योंकि ब्याज के पैसे पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ही ट्रांसफर किए जाते हैं।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.