Shruti Haasan Birthday Special: दिग्गज एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन आज 40 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली श्रुति ने साउथ में भी कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रुति सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान रखती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ श्रुति अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.
श्रुति हासन का जन्म मां सारिका और पिता कमल हासन की शादी पहले ही 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हो गया था. एक्ट्रेस की एक छोटी बहन अक्षरा हासन भी हैं और वो भी एक्ट्रेस हैं.
एक्ट्रेस ने चेन्नई के एबेकस मोंटेसरी स्कूल से स्कूली पढ़ाई की. वहीं मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की. जबकि कैलिफोर्निया के म्यूजिशियंस इंस्टीट्यूट से संगीत की ट्रेनिंग ली.
श्रुति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री का नाम अभिनेता सिद्धार्थ, धनुष और नागा चैतन्य के साथ जुड़ चुका है. इसके अलावा उनका रिश्ता विदेशी एक्टर माइकल कोर्सेल और शांतनु हजारिका के साथ भी रहा.
माइकल कोर्सेल से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में शांतनु हजारिका की एंट्री हुई थी. लेकिन, कथित तौर पर मार्च 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. कई अफेयर के बाद भी श्रुति इस उम्र में भी कुंवारी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी के सवाल पर कहा था कि वो किसी से ज्यादा अटैच होने और शादी के ख्याल से ही डरी हुई हैं.
श्रुति ने कहा था, ”इसे (शादी) एक कागज के जरिए किसी और से जोड़ने का ख्याल मुझे बहुत डरावना लगता है. बस यही है. लेकिन, मैं कमिटमेंट में विश्वास रखती हूं, मैं वफादारी में विश्वास रखती हूं और में उन सभी खूबसूरत चीजों में विश्वास रखती हूं, जिनका शादी को प्रतिनिधित्व करना चाहिए.”