Pakistan Scenario for U19 World Cup Semifinal: पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में तो बनी है. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि क्या पाक टीम वो दौड़ जीत पाएगी? इस सवाल का जवाब पर आधिकारिक मुहर तो 1 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले उनके मुकाबले के बाद ही लगेगी. लेकिन, जो समीकरण उस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले ही बनते दिख रहे हैं, उससे लग नहीं रहा कि पाकिस्तान की टीम अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी. पाकिस्तान की टीम सुपर सिक्स के ग्रुप 2 में है, जिससे जो दो टीमें मौजूदा समीकरण में आगे जाती दिख रही हैं, वो भारत और इंग्लैंड हैं.
भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पाकिस्तान से क्यों बेहतर हैं, उसे जरा ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में तीनों टीमों के हाल से समझिए. सुपर सिक्स में टीम इंडिया ने जब एंट्री ली थी तो वो दूसरे नंबर पर थी और इंग्लैंड पहले स्थान पर. लेकिन, सुपर सिक्स के अपने पहले ही मैच में जिम्बाब्वे पर 200 प्लस रन से बड़ी जीत के साथ वो ना सिर्फ इंग्लैंड को पीछे कर नंबर वन पोजिशन पर गई बल्कि रन रेट को भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के मुकाबले काफी बेहतर कर लिया.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में पहले 3 मुकाबले खेलने के बाद भारत 6 अंक और 3.337 की नेट रन रेट के साथ नंबर 1 है. भारत की तरह इंग्लैंड के भी 3 मैचों के बाद 6 अंक हैं लेकिन उसका 1.989 वाला नेट रनरेट भारत से बहुत कम है. वहीं पाकिस्तान, जो अगर-मगर के जरिए अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बना है, उसके 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंक हैं. वहीं उसका रन रेट (1.484) भी भारत और इंग्लैंड से काफी कम है.
अब भारत और इंग्लैंड की तो स्थिति स्पष्ट है कि वो दोनों अपने-अपने मुकाबले जीतकर बड़े आराम से सेमीफाइनल में जा सकते हैं. लेकिन, पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल हैं. पाक टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने समीकरण क्या हो सकते हैं, आइए उन पर जरा गौर करते हैं.
पाकिस्तान के लिए सबसे पहले तो इस बात का होना जरूरी है कि इंग्लैंड अपने सुपर सिक्स के अगले और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से हार जाए. इंग्लैंड- न्यूजीलैंड का मैच 30 जनवरी को खेला जाना है. ऐसा होने से पाकिस्तान के लिए कुछ सुधरेगा नहीं, बस राह थोड़ी आसान होती दिखेगी. उसके लिए भारत से 1 फरवरी को होने वाला मैच फिर भी आर या पार की लड़ाई ही रहेगी. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत से हार का तो सवाल ही नहीं हैं. मगर जो जीत भी चाहिए वो इतनी बड़ी होनी चाहिए कि ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में सब उलट-पुलट दे.
उदाहरण के लिए भारत अगर पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बनाता है तो पाकिस्तान को उस लक्ष्य को 25 या उससे कम ओवर बचे रहते चेज करना होगा. भारत अगर 300 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को कम से कम 22 ओवर बचे रहते वो मैच खत्म करना होगा. वहीं भारत ने 350 रन बना दिए तो पाकिस्तान को वो टारगेट कम से कम 19 ओवर बचे रहते चेज करना होगा.
ठीक ऐसे ही पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की तो उसे हर हाल में बड़े स्कोर के बारे में सोचना होगा. पाकिस्तान अगर 250 रन बनाता है तो उसे उस मैच को 118 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतना होगा. पाकिस्तान ने 300 रन बनाए तो भारत से उसकी जीत का अंतर कम से कम 96 रन होना चाहिए. वहीं पाकिस्तान ने 350 रन बनाए तो कोशिश करनी होगी कि जो जीत हो उसका अंतर 72 या उससे ज्यादा रन का हो.
कुल मिलाकर सारे समीकरणों को देखने के बाद पहली नजर का निष्कर्ष तो यही निकलता है कि पाकिस्तान की टीम अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होती दिख रही है. और, अगर-मगर से उसकी गाड़ी आगे निकलती भी दिखती है, जिसके चांसेज ना के ही बराबर हैं, तो वो चमत्कार ही होगा. क्योंकि, पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में सवाल सिर्फ जीत का नहीं बहुत बड़ी जीत का है.