भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने छोटे बेटे का नाम किया रिवील, मतलब भी है बेहद खूबसूरत
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क January 28, 2026 06:42 PM

कॉमेडियन भारती सिंह 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार मां बनी थीं. तबसे लेकर अब तक की हर छोटी-बड़ी डिटेल्स कॉमेडियन अपने व्लॉग के जरिए शेयर करती रहती हैं. अब बेटे के जन्म के लगभग एक महीने बाद भारती और हर्ष लिंबाचिया ने उसके नाम का खुलासा किया है.भारती और हर्ष ने अपने बेटे का नाम यशवीर रखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि यशवीर का मतलब क्या होता है. यशवीर हिंदी/संस्कृत मूल का नाम है, जिसका अर्थ होता है 'गौरवशाली और बहादुर', यशस्वी, प्रसिद्ध, वीर, सफल. इनकी राशि वृश्चिक होती है. माना जाता है कि इस नाम के लोग बहादुर और तेज बुद्धि वाले होते हैं. बता दें भारती और हर्ष अपने छोटे बेटे को प्यार से काजू बुलाते हैं. 

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.