Arijit Singh: तो इसलिए अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, करीबियों ने किया नई शुरुआत का बड़ा खुलासा
TV9 Bharatvarsh January 28, 2026 08:43 PM

Arijit Singh: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. यह फैसला उन्होंने बीती 27 जनवरी को शेयर किया. जिससे उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है. साथ ही इंडस्ट्री को भी भावुक कर दिया. कई सिंगर्स और राइटर्स ने उनके फैसले पर रिएक्शन दिया है. वैसे तो अरिजीत सिंह ने बताया है कि वो लंबे वक्त से ऐसा करने की सोच रहे थे. पर हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. उनका कहना था कि कुछ दूसरा म्यूजिक करने की अब जरूरत है, जिससे वो जी सकें. क्योंकि एक ही चीज करके काफी बोर हो गए हैं. पर अच्छी बात यह है कि वो गाने बनाते रहेंगे और गाते रहेंगे. लेकिन क्या इस फैसले के बाद वो पूरी तरह से सिर्फ बतौर डायरेक्टर काम करने वाले हैं. कौनसी है उनकी अगली फिल्म, क्या पता लगा है?

बीबीसी न्यूज के मुताबिक, अरिजीत सिंह जल्द ही बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे. उनकी पहली हिंदी फिल्म का काम शुरू हो चुका है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं. क्या कुछ फिल्म को लेकर पता लगा है, जान लीजिए.

क्या अब फिल्मों का डायरेक्शन करेंगे अरिजीत सिंह

इसी रिपोर्ट से पता लगा कि अरिजीत सिंह एक हिंदी फिल्म में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं. जो कि एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी. पिक्चर की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल शांति निकेतन में की जा रही है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म को अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने मिलकर लिखा है. दरअसल अरिजीत सिंह को लेकर अनुराग बसु ने कहा था कि, उनको फिल्म मेकिंग की काफी गहरी समझ है.

ये भी पढ़ें: Arijit Singh: टेलर स्विफ्ट-एड शीरन को हराया! अरिजीत सिंह के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, जिसमें कभी विदेशी सिंगर्स का था कब्जा

बीबीसी से बातचीत करते हुए अनुराग बसु ने सिंगर को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए. उनके मुताबिक, अरिजीत सिंह पहले से ही फिल्ममेकिंग करना चाहते थे. साथ ही बर्फी का एक किस्सा भी शेयर किया है. हालांकि अपनी फिल्म को लेकर अरिजीत सिंह ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. दरअसल उनके डायरेक्टर बनने की खबर साल 2025 जुलाई के वक्त पहली बार आई थी. जब पता लगा कि उनकी फिल्म को महावीर जैन प्रोड्यूस करेंगे. जो हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में रिलीज की जा सकती है. देखना होगा कि प्रोजेक्ट को लेकर कब सिंगर खुद ही जानकारी देंगे. पर फिलहाल चर्चा यही है कि उनका पूरा फोकस डायरेक्शन पर है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.