Arijit Singh Salman Khan Controversy: अरिजीत सिंह की वो बात, जो सलमान खान को लगी थी बुरी, रिकॉर्ड हुआ गाना कर दिया था रिजेक्ट
TV9 Bharatvarsh January 28, 2026 08:43 PM

Arijit Singh Salman Khan Controversy: बॉलीवुड में आवाज से पहचान बनाने वाले अरिजीत सिंह का सफर जितना सुरीला रहा, उतना ही विवादों से भरा भी रहा. उनकी गायकी ने करोड़ों दिलों को छुआ. अरिजीत सिंह ने साल 2011 में फिल्म मर्डर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके 3 साल बाद वो एक ऐसे विवाद में फंसे, दिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी. एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी एक छोटी-सी बात सुपरस्टार सलमान खान को नागवार गुजर गई. नतीजा यह हुआ कि रिकॉर्ड हो चुका गाना भी फिल्म से बाहर कर दिया गया.

म्यूजिक इंडस्ट्री को अभी भी अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से अचानक संन्यास लेने की खबर का झटका पचा नहीं है. सिंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की है. सिंगर को करियर की बात करें, तो उन्होंने कई कमाल के गाने गाए हैं, लेकिन विवादों से भी उनका खास नाता रहा है. यहां तक कि इंडस्ट्री में उनका और सलमान खान की कॉन्ट्रोवर्सी काफी चर्चा में रही है.

2014 में हुआ था विवाद

ये किस्सा आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में गिना जाता है, जिसने यह दिखा दिया कि इंडस्ट्री में कभी-कभी एक पल की बात भी कलाकार के करियर पर भारी पड़ सकती है. अरिजीत सिंह के सफर में एक मोड़ आया जब साल 2014 के एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुआ हल्का-फुल्का मजाक, बाद में एक बड़े विवाद में बदल गया. दरअसल, उस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और एक्टर ने अरिजीत को स्टेज पर अवॉर्ड देने के लिए बुलाया.

ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह जैसा कोई नहीं… सिंगर के रिटायरमेंट पर मनोज मुंतशिर का इमोशनल रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

क्या था पूरा मामला

उस दौरान थके-माने दिखते अरिजीत स्टेज पर आए तो सलमान ने मजाक में कहा, ‘सो गए थे क्या?’ इस पर मुस्कुराते हुए अरिजीत ने जवाब दिया, ‘आप लोगों ने सुला दिया यार.’ उस वक्त लोगों को ये नॉर्मल सी बात लगी थी, लेकिन इंडस्ट्री के अंदर ये बड़ा विवाद बन गया. कहा जाता है कि इसी के बाद कुछ सलमान ने अपनी फिल्म से अरिजीत के रिकॉर्ड किए गया गाना हटा दिया था. साल 2016 की फिल्म ‘सुल्तान’ में अरिजीत का गाया गया रोमांटिक ट्रैक रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह हटाकर राहत फतेह अली खान के वर्जन से रिप्लेस कर दिया गया.

माफी मांगी थी

अरिजीत ने उस विवाद के बाद सलमान को सोशल मीडिया पर माफी मांगने की कोशिश भी की थी. उन्होंने लिखा था कि उन्हें कभी भी सलमान का अपमान नहीं करना था और वे चाहते हैं कि ‘सुल्तान’ सॉन्ग उनके वॉइस में भी रहे ताकि वे कम से कम एक गाना सलमान के लिए अपने कलेक्शन में रखकर रिटायर हो सकें, पर वह पोस्ट उन्होंने बाद में हटा भी दिया था. सलमान ने खुद भी एक रियलिटी शो में कहा कि गलतफहमी मेरी तरफ से थी. इसके बाद अरिजीत ने सलमान खान के लिए कई गाने रिकॉर्ड किए, जिसमें टाइगर 3 का ट्रैक और हाल ही में बैटल ऑफ गलवान का गाना ‘मातृभूमि’ है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.