Winter Plant Care Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका छोटा सा बालकनी गार्डन, टैरेस गार्डन या घर के बाहर का बगीचा सर्दियों में भी ताजा, हरा और स्वस्थ दिखे, तो आपको कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियों से बचना होगा. खासकर ‘ज्यादा पानी देना’… यह सर्दियों में पौधों को नुकसान पहुंचाने वाली सबसे बड़ी वजहों में से एक है. दरअसल, अक्सर लोग सर्दियों में भी गर्मियों जैसी ही देखभाल जारी रखते हैं. वही पानी देना, वही खाद डालना और उतनी ही धूप. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मौसम बदलते ही पौधों का ‘रूटीन’ भी बदल जाता है.
सर्दियों में पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है, जड़ें कम एक्टिव रहती हैं और मिट्टी लंबे समय तक गीली बनी रहती है. ऐसे में ज्यादा पानी देना या गलत देखभाल करना पौधों के लिए फायदेमंद नहीं, बल्कि नुकसानदायक साबित होता है.आइए इस आर्टिकल में जानते हैं वे 5 बड़ी गलतियां, जिनसे दूर रहकर आप सर्दियों में भी अपने गार्डन को हरा-भरा रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या कच्चा अंडा खाने से ज्यादा प्रोटीन मिलता है? एक्सपर्ट का जवाब चौंका देगा
1. जरूरत से ज्यादा पानी देनासर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है क्योंकि धूप कम होती है और पानी का इवापोरेशन धीमा हो जाता है. ऐसे में रोज या बार-बार पानी देना जड़ों को सड़ा सकता है. ज्यादा पानी देने से जड़ों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है. पत्तियां पीली पड़ सकती हैं.यहां तक कि पौधा धीरे-धीरे मर भी सकता है. ऐसे में आपको सर्दियों में पानी देने से पहले उंगली से मिट्टी चेक करना है. अगर ऊपरी 12 इंच मिट्टी सूखी हो तभी पानी दें.
2. धूप की जरूरत को न समझनासर्दियों की धूप हल्की जरूर होती है, लेकिन पौधों के लिए बहुत जरूरी होती है. कई लोग ठंड से बचाने के लिए पौधों को पूरी तरह छांव में रख देते हैं. जो प्लांट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. ऐसा करने से पौधे कमजोर हो जाते हैं, फूल आना बंद हो सकता है और यहां तक पत्तियां हल्की और ढीली पड़ जाती हैं. जबकि सर्दियों के मौसम में जब सुबह धूप आए तो गमलों को वहां रख दें. 35 घंटे की हल्की धूप सर्दियों में काफी होती है.
3. सर्दियों में ज्यादा खाद डालनालोग सोचते हैं कि खाद डालने से पौधा मजबूत होगा, लेकिन सर्दियों में पौधों की ग्रोथ स्लो होती है. ज्यादा खाद देने से जड़ें जल सकती हैं. इससे पत्तियों के किनारे जलना, पौधे की ग्रोथ रुक जाना और मिट्टी में नमक जमा होना आम हो जाता है. सर्दियों में महीने में एक बार हल्की ऑर्गेनिक खाद (जैसे वर्मीकम्पोस्ट) ही प्लांट के लिए काफी है.

सर्दियों की रातों में ठंडी हवाएं और पाला (frost) पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर नाज़ुक फूलों वाले पौधों को. लेकिन कुछ लोग प्लांट को ऐसे ही छोड़ देते हैं. पाले और ठंडी हवा की वजह से पत्तियां जलने जैसी दिखती हैं, कलियां गिर सकती हैं और पौधा अचानक मुरझा सकता है. ऐसे में आप रात में गमलों को दीवार के पास रखें या हल्के कपड़े/प्लास्टिक शीट से ढक दें और सुबह हटा दें.
5. सूखी पत्तियां और खराब ड्रेनेज को नजरअंदाज करनासर्दियों में गिरे हुए पत्ते और गीली मिट्टी मिलकर फंगस और कीटों के लिए सही माहौल बना देते हैं. ऐसे में अगर आप पौधे की सूखी पत्तियों को नहीं हटाते हैं तो ये प्लांट को ही नुकसान पहुंचाती हैं. इससे फंगस लगना, छोटे कीड़े मिट्टी में पनपना और जड़ें सड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में सूखी और पीली पत्तियां नियमित हटाते रहें. गमले के नीचे पानी जमा न होने दें, ड्रेनेज होल खुला रखें.
ये भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेना फायदेमंद है या नुकसानदायक? एक्सपर्ट से जानें