MP: 45 सेकंड में छात्र को 31 बार मारी बेल्ट… प्रिंसिपल से शिकायत की इतनी बड़ी सजा, हैवानियत देख चीख निकल गई
TV9 Bharatvarsh January 29, 2026 09:42 AM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्कूली छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. कानून, अनुशासन और शिक्षा तीनों की धज्जियां उड़ाती एक और शर्मनाक घटना निवास चौकी क्षेत्र से सामने आई है, जहां गाली-गलौज की शिकायत करना एक छात्र को इतना महंगा पड़ा कि उसे सरेआम सड़क किनारे पटककर बेल्ट, लात और घूंसे से बेरहमी से पीटा गया. हैरानी की बात यह है कि यह घटना उस समय सामने आई, जब महज तीन दिन पहले कॉन्वेंट चौराहे पर 10वीं के छात्र के साथ हुई सामूहिक मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था.

दरअसल, पीड़ित छात्र 12वीं में पढ़ने वाला ज्ञानेश विश्वकर्मा है. 26 जनवरी को कुछ सहपाठियों द्वारा गाली-गलौज से परेशान होकर उसने साहस दिखाते हुए स्कूल प्राचार्य से शिकायत की. प्राचार्य द्वारा तीनों छात्रों को फटकार लगाई गई, लेकिन यही शिकायत ज्ञानेश के लिए अपराध बन गई. फटकार से तिलमिलाए आरोपियों ने बदले की आग में जलते हुए बीते मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उसे अकेला पाकर रोक लिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ज्ञानेश विश्वकर्मा को सड़क किनारे घसीटकर जमीन पर पटका गया, फिर बेल्ट से पीटा गया, लात-घूंसे बरसाए गए. इस दौरान इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह दृश्य किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. सवाल उठने लगे कि आखिर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इतने हिंसक कैसे हो रहे हैं? क्या शिक्षा के मंदिर अब गुंडागर्दी के अड्डे बनते जा रहे हैं?

पुलिस ने आरोपियों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया

निवास चौकी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जांच की जा रही है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन और शिक्षा विभाग आखिर कब कुंभकर्णी नींद से जागेगा. कॉन्वेंट चौराहा कांड के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई या निगरानी व्यवस्था नजर नहीं आई. नतीजा, एक के बाद एक वीडियो, एक के बाद एक पीड़ित और जिले की साख पर गहरा धब्बा. अगर अब भी सख्ती नहीं हुई तो यह हिंसा कल किसी छात्र की जिंदगी को निगल भी सकती है.

(रिपोर्ट- नवीन मिश्रा/सिंगरौली)

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.