जयपुर। आर्मी से सेवानिवृत्त कर्नल कुलदीप सिंह गर्चा द्वारा राजस्थान पुलिस को थौरो ब्रेड नस्ल के दो उत्कृष्ट घोड़े उपहार स्वरूप प्रदान किए जाने पर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया। ये घोड़े 14 जनवरी 2026 को लगभग 11 लाख रुपये की लागत से राजस्थान पुलिस को भेंट किए गए, जिन्हें राजस्थान पुलिस की माउंटेड टीम में शामिल किया गया है।
आरएसी के अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर सिंघ ने बताया कि 29 जनवरी 2026 को पुलिस मुख्यालय स्थित डीजीपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी राजीव शर्मा ने कर्नल गर्चा के इस योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से राजस्थान पुलिस की माउंटेड यूनिट को नई मजबूती मिलेगी तथा प्रशिक्षण व अनुशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस की पोलो टीम के गठन एवं उसके भविष्य के विकास को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर सिंघ ने कहा कि माउंटेड पुलिस बल एवं खेल गतिविधियाँ राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें आगे बढ़ाया जाना आवश्यक है।