'पुष्पा 2' हो या 'धुरंधर' हो या फिर 'बॉर्डर 2'... बॉक्स ऑफिस पर सबका रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस फिल्म के बारे में हम बताने वाले हैं, उसे बनाने वाले का नाम ही थियेटर में भारी भीड़ जुटाने के लिए काफी है. ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली हैं जिन्होंने आज अपनी अपकमिंग मेगा बजट फिल्म 'वाराणसी' की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है.
'वाराणसी' की कंफर्म रिलीज डेट
महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म वाराणसी 7 अप्रैल 2027 को थियेटर में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.
कंफर्म डेट अनाउंस करने से एक दिन पहले ही बनारस में मेकर्स ने कई होर्डिंग भी लगवाए और ये बता दिया कि फिल्म की रिलीज डेट टलने वाली नहीं है. काफी समय से ऐसी अटकलें थीं कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है.
आज सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली सहित पूरी स्टारकास्ट ने रिलीज की घोषणा की.
April 7th, 2027… #VARANASI. pic.twitter.com/9i5j1TZg5b
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 30, 2026
'वाराणसी' फिल्म का बजट
'वाराणसी' अब तक की इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 1300 करोड़ के बजट में बनी है और इसे इंडियन सिनेमा में एक बेंचमार्क सेट करने वाली फिल्म की तरह देखा जा रहा है.
आमतौर पर फिल्मों को चलाने के लिए सुपरस्टार्स की जरुरत पड़ती है लेकिन जब बात एसएस राजामौली की हो तो फिर उनके नाम पर ही भारी भीड़ थियेटर में उमड़ जाती है. ये नाम अब ग्लोबल ब्रांड बन चुका है. 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी, 'आरआरआर' सहित जिन फिल्मों की बागडोर राजामौली ने अपने हाथ में लीं, सभी ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए. ऐसे में 'वाराणसी' को लेकर भी उम्मीदें बहुत बड़ी हैं और ये फिल्म कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'वाराणसी'
'वाराणसी' फिल्म के बारे में

‘वाराणसी’ एक तेलुगु लैंग्वेज में बन रही एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है. इसमें प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी का रोल निभा रही हैं. वहीं, महेश बाबू 'रुद्र' और पृथ्वीराज सुकुमारन, खलनायक कुंभ की भूमिका में हैं. लीड स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया जा चुका है.
Taking in every bit of the love and energy… Here’s our @VaranasiMovie to the world.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 16, 2025
Thank you to my fans, media and everyone who came from far and showered the team with so much affection….♥️♥️♥️ See you all again very soon… 🤗🤗🤗 #Varanasi pic.twitter.com/OexVgyquEq