मानसून में वार्डरोब में शामिल करें ये कलर, दिखेंगे ट्रेंडी
Manasi Singh July 27, 2024 11:27 AM

Trendy Monsoon Colours: बारिश की वजह से भले ही हमें हीट से राहत मिल गई, लेकिन उमस से अभी भी लोग परेशान हैं यही नहीं, कई दिनों तक यदि धूप न निकले और  बारिश की वजह से कहीं आना-जाना कठिन हो जाए तो मूड बूस्‍ट करना आसान काम नहीं होता इस मौसम में अधिक आउटडोर एक्टिविटी नहीं कर पाने से ब्‍लू मूड(Blue Mood) यानी कि डिप्रेशन की कम्पलेन से भी कई लोग जूझने लगते हैं ऐसे में यदि आप फ्रेश और ब्राइट मूड रखना चाहते हैं तो अपने कपड़ों के कलेक्‍शन पर ध्‍यान देना प्रारम्भ कर दें यहां हम बता रहे हैं कि आप बरसाती मौसम में अपने वार्डरोब में किन रंगों के कपड़ों को शामिल कर अपने मूड को फ्रेश और ब्राइट रख सकते हैं

<img class="alignnone wp-image-1166061" src="https://newsexpress24.com/wp-content/uploads/2024/07/Wardrobe-avif” alt=”” width=”1077″ height=”808″ />

मानसून में पहनें इन रंगों के कपड़े (trendy monsoon colours):

ऑरेंज
ऑरेंज वार्म टोन का कलर है जो एक साथ चियरफुल लुक और ब्राइट मूड बनाता है इसलिए आप बरसात के मौसम में इस कलर के कपड़े जरूर पहनें

पीला
पीले रंग के कई शेड्स होते हैं, जिनमें से कुछ बहुत ब्राइट होते हैं, जबकि कुछ काफी गहरे रंग के होते हैं मानसून के दौरान, यदि आप गहरे कलर के कपड़े पहनें तो इन पर दाग भी नहीं लगेगा और यह खुशनुमा लुक भी देता है

नीला
मानसून में आप नीले कपड़े पहनें तो ये मौसम के मुताबिक परफेक्‍ट कलर है खासतौर पर यदि मौसम साफ नहीं है और बादल छाए हुए हैं तो आप बिना अवसर या स्थान की परवाह किए नीले रंग का आउटफिट पहनें

गुलाबी
गुलाबी यानी खुशनुमा आप इस मौसम में गुलाबी रंग के कपड़े पहन सकते हैं बेहतर होगा कि आप बेबी पिंक की स्थान गुलाबी के गहरे शेड का चुनाव करें

लाल
लाल एक हॉट कलर है जिसे आप किसी अन्‍य रंगों के साथ मिक्‍स और मैच कर भी पहन सकते हैं  मसलन, लाल स्‍कार्फ, लाल दुपट्टे, लाल जींस के साथ ब्‍लू शेड या येल्‍लो आदि का मैंच बनाएं और भीड़ में अलग दिखें

एक्वामरीन
नीले और हरे रंग का एक खास शेड यानी एक्वामरीन कलर मानसून वार्डरोब में जरूर रखें यह विंटर मूड को बूस्‍ट करने का काम करता है आप चाहें तो इस कलर के नेकलेस, पेंडेंट, ज्‍वेलरी आद‍ि भी इस मौके पर पहन सकते हैं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.