दिल्ली से 6 घंटे की दूरी पर हैं ये 3 हिल स्टेशन, हरी-भरी वादियां जीत लेंगी दिल
GH News September 15, 2024 05:06 PM

हिल स्टेशन टूरिस्टों के दिलों में उतर जाते हैं. हिल स्टेशनों की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. अगर आप अपने सारे तनाव को भूल जाना चाहते हैं तो आपको भी एक बार हिल स्टेशनों की सैर करनी चाहिए.

अगर आप दिल्ली के आसपास के हिल स्टेशनों को देखना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे तीन हिल स्टेशन बता रहे हैं, जो बेहद सुंदर हैं और जहां की हरी-भरी वादियां टूरिस्टों का दिल जीत लेती हैं. दरअसल, दुनियाभर के टूरिस्ट हिल स्टेशनों का रुख करते हैं और प्रकृति के बीच कुछ दिन बिताकर स्ट्रेस से राहत पाते हैं. हिल स्टेशनों की सुंदरता हमारे दिलों में उतर जाती है, और वहां हम नदियां, तालाब, झरने, जंगल और पेड़-पौधों के बीच वक्त बिताते हैं. दिल्ली के पास के इन तीनों हिल स्टेशनों में आप छह से सात घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं.

पंगोट

पंगोट का शांत और सुकूं से भरा हुआ वातावरण और चारों तरफ पहाड़, जंगल और पक्षियों का कलरव आपको भीतर से तरोताजा कर देगा. पंगोट की दूरी नैनीताल से महज 15 किलोमीटर है.  यह खूबसूरत पर्यटक स्थल समुद्र तल से 6,510 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.  इस पहाड़ी गांव में आप प्रकृति की अनुपम और अद्वितीय खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं. पंगोट में 300 से ज्यादा प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. यहां आप किसी भी होम स्टे में ठहर सकते हैं और एक-दो दिन पक्षियों और हरियाली के बीच बिता सकते हैं. आप यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.