मेरठ में 16 से 18 अक्टूबर तक लगेगा अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी
Udaipur Kiran Hindi September 19, 2024 08:42 AM

Meerut , 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) . सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय Meerut में अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रचार डॉ. पीके सिंह के अनुसार, इस बार मेले का विषय कृषि उद्यमिता-समृद्ध किसान है. इस मेले में देश के विभिन्न भागों विशेषकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, Haryana , राजस्थान, उत्तराखंड एवं दिल्ली राज्यों के किसान भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कृषि उद्योग प्रदर्शनी में फल-फूल, शाकभाजी एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं अवलोकन, पशु प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 18 अक्टूबर को होगा.

उन्हाेंने बताया कि आगन्तुकों द्वारा कृषि उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन, कृषि शिक्षा सूचना केन्द्र के माध्यम से Uttar Pradesh के चारों कृषि विश्वविद्यालय में संचालित शिक्षण पाठयक्रम सम्बंधी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही शोध केन्द्रों पर परीक्षण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन, रबी फसलों (खाद्यान्न, दलहनी, तिलहनी, औषधीय सुगंधित एवं सब्जियों) के नवीनतम एवं उन्नतशील प्रजाजियों के पौधों, बीजों एवं मिनीकिट्स की उचित मूल्य पर बिक्री होगी. साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, कृषि समस्या समाधान हेतु विचार गोष्ठी, चौपाल एवं विशेषज्ञों के व्याख्यान, पंजीकृत आगुंतकों के लिए प्रसार साहित्य का निःशुल्क वितरण तथा ड्रोन का सजीव प्रदर्शन प्रतिदिन होगा.

निदेशक के अनुसार, मेले के अवसर पर सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओ द्वारा उत्तम बीज, गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं कृषि रसायन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाते हैं. सरकारी विभागों के स्टॉल की सुविधा निःशुल्क रहेगी. इस अवसर पर मेले में 100 से अधिक फर्म के स्टाल भाग ले रहे हैं. मेला अवधि में किसानों के ठहरने के लिए विश्वविद्यालय में नियमानुसार आवास व्यवस्था की गयी है. कृषि तकनीकी साहित्य पंजीकरण के उपरांत निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.