किसमें कितना है दम! MG Windsor EV और Tata Punch EV में से किसे खरीदें, फीचर्स समेत जानें सभी डिटेल्स
et September 15, 2024 06:42 PM
नई दिल्ली: एमजी विंडसर ईवी को हाल ही में कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च किया गया था. वहीं टाटा पंच पहले से ही मार्केट में मौजूद है. दोनी ही गाड़ियां साइज में तो एक दूसरे से अलग है, लेकिन फिर भी दोनों में कई फीचर्स बिल्कुल समान है. ऐसे में आप भी अगर दोनों में से किसी एक को खरीदने को लेकर असमंजस में हैं, तो यह खबर आपको लिए हैं. फीचर्स में हैं कितना फर्क?दोनों ही गाड़ियां ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है. हालांकि विंडसर में आपको फ्लश दरवाज़े के हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील कंपनी द्वारा दिए गए हैं, वहीं पंच ईवी में एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. जहां पंच ईवी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वहीं विंडसर ईवी में आपको 15.6-इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही मॉडल में कंपनी द्वारा 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एक टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कितनी पावरफुल है बैटरी?टाटा पंच में कंपनी द्वारा दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें से एक बैटरी 25 kWh की है जो 265 किलोमीटर की रेज देती है और दूसरी 35 kWh की है, जो 365 किलोमीटर की रेंज देती है. दोनों में अलग-अलग आउटपुट के साथ एक ही इलेक्ट्रिक मोटर आती है. इसके उलट विंडसर ईवी में 38kWh की पावरफुल बैटरी आती है, जो 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. कीमत में कितना फर्क?एमजी विंडसर ईवी की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये हैं, तो वहीं टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.29 लाख रुपये के बीच तय की गई है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.