iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone SE 4 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब मार्केट में उतारेगी Apple?
एबीपी टेक डेस्क September 16, 2024 10:12 AM

Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 Series समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था. इस इवेंट में लोग  iPhone SE 4 के लॉन्च होने की उम्मीद जता रहे थे. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसी बीच iPhone SE 4 के लॉन्च होने पर बड़ा अपडेट सामने आया है. एप्पल एनालिटिक्स के मुताबिक, माइकल टिगास ने स्पॉट किया है कि iPhone SE 4 मार्च 2025 में आ सकता है. बता दें कि माइकल टिगास फोकस्ड वर्क और डंब फोन के डेवलपर हैं. 

माइकल टिगास के मुताबिक, एप्पल ने डेवलपर्स के लिए 'प्रोडक्ट पेज' स्टेज पर आवश्यकताओं को बदल दिया है. जो लोग अनजान हैं उनके लिए डेवलपर्स को Apple द्वारा अपने ऐप को अप्रूव कराने के लिए गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. साथ ही अब डेवलपर्स को अपने ऐप्स के iPhone SE पर चलने के स्क्रीनशॉट अपलोड करने की जरूरत नहीं है. दावा है कि इस फोन लॉन्च के साथ Apple होम बटन से छुटकारा पा सकता है. 

iPhone SE 4 में क्या कुछ मिलेगा खास?

iPhone SE 4 को iPhone 16 की तरह डिजाइन किया जा सकता है. इसमें पावरफुल चिपसेट, OLED डिस्प्ले और एडवांस एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. साथ ही साथ इसमें एक एक्शन बटन, A18 चिपसेट और USB-C पोर्ट भी मिल सकता है. ऐसी उम्मीद है कि अगर एप्पल यूजर्स ज्यादा पैसे खर्च किए बिना आईफोन में एआई फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनके लिए iPhone SE 4 बेहतर ऑप्शन बन सकता है.

20 सितंबर को होगी आईफोन 16 की पहली सेल

बता दें कि आईफोन 16 सीरीज की पहली सेल 20 सितंबर को होगी. वहीं, इस समय आईफोन 16 सीरीज की प्री-बुकिंग की जा रही है. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के अलावा एप्पल के वेबसाइट और स्टोर से भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस फोन की डिलीवरी 20 सितंबर से की जाएगी.

Free Fire Max Redeem Codes Today: 16 सितंबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.