बुमराह-भुवनेश्वर और चहल-हार्दिक से ज्यादा सचिन तेंदुलकर के हैं विकेट, GOD ने बॉलिंग में भी किया है कमाल
एबीपी लाइव September 16, 2024 03:42 PM

Sachin Tendulkar ODI Wickets: 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर की चर्चा अक्सर उनके रनों की वजह से होती है. साथ ही सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 शतकों की वजह से याद किए जाते हैं. सचिन को संन्यास लिए एक दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी उनके कई रिकॉर्ड नहीं टूटे हैं. सचिन सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी कमाल कर देते हैं. इसका सबूत है कि वनडे में उनके नाम जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों से ज्यादा विकेट हैं. 

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने इस फॉर्मेट में 334 विकेट लिए हैं. उनके अलावा सिर्फ जवागल श्रीनाथ ही वनडे में 300 विकेट का आंकड़ा क्रॉस कर पाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उनके नाम 154 विकेट हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह जल्द ही सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं. बुमराह के नाम वनडे में 149 विकेट हैं. 

वनडे में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 141 विकेट, इशांत शर्मा ने 115 विकेट, युजवेंद्र चहल ने 121 विकेट, मुनाफ पटेल ने 86 विकेट, आरपी सिंह ने 69 विकेट और रवि शास्त्री ने 129 विकेट लिए हैं. इन सभी दिग्गजों से आगे सचिन तेंदुलकर हैं. वनडे में सचिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर पांच विकेट है. 

मुश्किल है सचिन तेंदुलकर के इन 3 रिकॉर्ड का टूटना 

1- इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है. तेंदुलकर ने 264 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं.

2- सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं. वह क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन का यह रिकॉर्ड टूट पाना लगभग नामुमकिन है. 

3- सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में 664 मुकाबले खेले. मौजूदा वक़्त में सिर्फ विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 500 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों का आंकड़ा पार किया है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.