2.75 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई 2024 TVS Apache RR 310, जानिए इसके फीचर और पावर
GH News September 16, 2024 08:07 PM

टीवीएस ने अपने Apache RR 310 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है.

2024 TVS Apache RR 310 Launch: TVS Motor ने अपने Apache RR 310 के 2024 अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है. बता दें कि 2024 TVS Apache RR 310 के लाइनअप के वेरिएंट में रेसिंग रेड पेंट स्कीम मिलता है, जिसमें क्विकशिफ्टर फीचर नहीं दिया गया है. हालांकि, क्विकशिफ्टर यदि लेते हैं तो इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) हो जाएगी. इसके साथ इसमें नया कलर ऑप्शन- बॉम्बे ग्रे पेंट भी दिया गया है, जिसकी कीमत 2.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है.

2024 TVS Apache RR 310 स्पेक्स

टीवीएस ने अपने अपडेटेड वर्जन 2024 TVS Apache RR 310 में अधिक पावर और टॉर्क दिया है. इसमें दिए गए 312 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेन्डर में 9,800 rpm पर 38 bhp पावर और 7,900 rpm पर 29 Nm की पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता है. पिछले मॉडल की तुलना में इसमें मौजूद 13 प्रतिशत बड़े एयरबॉक्स की वजह से इसका मोटर और अधिक पावर करता है.

इसके साथ 2024 TVS Apache RR 310 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. वहीं आगे की तरफ LED लाइटिंग और कई राइड मोड्स दिए गए हैं. इसके साथ इसमें पहले की तरह USD फोर्क, मोनोशॉक सस्पेंशन और ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है.

बता दें कि टीवीएस 2024 Apache RR 310 को Built to Order (BTO) प्लेटफॉर्म के जरिए दो किट्स के साथ पेश कर रहा है. इन्हें Dynamic Kit और Dynamic Pro Kit कहा जाता है. डायनामिक किट में एडजस्ट करने योग्य फ्रंट और रियर सस्पेंशन, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और TPMS दिया जाएगा. वहीं, डायनामिक प्रो किट में RTDSC रेस ट्यून डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलता है. इसमें कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल शामिल है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.