सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट हुआ समाप्त
Sneha Srivastava September 20, 2024 12:27 AM

झारखंड के गिरिडीह में पांच दिनों से हो रहा हॉकी टूर्नामेंट 19 सितंबर खत्म हो गया इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश की टीम भाग ल रही थी आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सीबीएसई ईस्ट जोन की ओर से किया गया था इस हॉकी टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था आपको बता दें कि इसका आयोजन 15 सितंबर से प्रारम्भ हुआ था हालांकि 19 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया इसमें पुरुष और स्त्री केटेगरी में टीमों ने भाग लिया था आपको बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का आयोजन सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल विद्यालय में किया गया था

जमुनाराम मेमोरियल टीम ने 4-0 से जीता मुकाबला
पुरुष केटेगरी में फाइनल मुकाबला सनबीम विद्यालय बलिया और खेलगांव विद्यालय प्रयागराज के बीच खेला गया सनबीम विद्यालय टूर्नामेंट में चार मुकाबले में से तीन मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची थी वहीं खेलगांव पब्लिक विद्यालय प्रयागराज टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गवाएं फाइनल में पहुंची थी हॉकी के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी भिड़न्त देखने को मिला हालांकि खेलगांव पब्लिक विद्यालय लास्ट टाइम में गोल कर मुकाबला 1-0 से जीत गई वहीं स्त्री केटेगरी में हॉकी का फाइनल मुकाबला डीपीएस पटना और जमुनाराम मेमोरियल विद्यालय बलिया के बीच खेला गया स्त्री वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी को रौंदते हुए मुकाबला 4-0 से जीत लिया

खेलगांव पब्लिक विद्यालय को मिला गोल्ड मेडल
टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने और फाइनल मुकाबला जीतने पर पुरुष वर्ग में खेलगांव पब्लिक विद्यालय को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी से नवाजा गया वहीं स्त्री वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल विद्यालय को फाइनल मुकाबला जीतने पर गोल्ड मेडल और ट्रॉफी दिया गया इस हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल विद्यालय के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलुजा ने बोला कि पिछले 5 दिनों से सीबीएसई ईस्ट जोन की ओर से हॉकी टूर्नामेंट खेला जा रहा था इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और आयोजको का धन्यवाद किया इसके साथ ही फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीमों को शुभकामना दी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.