बीए की छात्राओं की खोजबीन के लिए पुलिस ने किया तीन टीमों का गठन
Krati Kashyap September 20, 2024 05:27 PM

अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र से गायब हुई बीए की छात्राओं की खोजबीन के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. सीओ गभाना की देखरेख में टीमें काम कर रही हैं और आसपास के इलाकों में खोजबीन और सीसीटीवी कैमरों की जांच प्रारम्भ कर दी गई है.

whatsapp image 2024 09 20 at 11129 am 1726820589

छात्राओं को गायब हुए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं और उनका कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं परिजनों ने बुधवार को ही पुलिस स्टेशन में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी और संभावना जताई थी कि किसी ने उनकी बेटियों का किडनैपिंग किया है. इसके बाद से ही पुलिस लगातार मुद्दे की जांच कर रही है.

चंडौस से गभाना पढ़ने गई थी छात्राएं

अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र के गांव जहराना निवासी शीतल चौहान पुत्री ज्ञानेंद्र सिंह और दीपांशी चौहान राजेश चौहान गभाना के मान्यवर कांशीराम डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी. वह प्रत्येक दिन चंडौस से गभाना पढ़ने के लिए जाती थी और दोपहर दो बजे तक लौट आती थी.

बुधवार को उनका छोटा भाई दोनों को बाइक से चौराहे तक छोड़ आया था और कालेज जाने के लिए टेंपो में बैठा दिया था. लेकिन इसके बाद छात्राएं दोपहर तक नहीं लौटी थी. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन प्रारम्भ की. देर रात 8 बजे तक छात्राएं जब नहीं लौटी तो परिजनों ने गभाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर कम्पलेन दर्ज कराई थी और सीओ से मिलकर कठिनाई बताई थी.

सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन देख रही पुलिस

पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी दर्ज करके मुद्दे की जांच प्रारम्भ कर दी है. पुलिस चंडौस से लेकर गभाना तक रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे देख रही है, जिससे छात्राओं का सुराग लगाया जा सके. इसके साथ ही छात्राओं के मोबाइल की लोकेशन की भी जांच की जा रही है. हालांकि छात्राओं के गायब होने के साथ ही उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है.

सीओ रंजन शर्मा ने कहा कि छात्राओं की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो हर एक पहलु पर जांच कर रही हैं. कालेज से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि छात्राएं कब आई थी और वापसी के लिए कब कॉलेज से निकली थी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छात्राओं की बरामदगी कर ली जाएगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.