पटियाला में रिश्वत लेते महिला गिरफ्तार: ​​​​​​​ट्रांसफर करवाने के बदले मांगे 2 लाख
Sneha Srivastava September 20, 2024 11:27 PM

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक स्त्री डिंपल निवासी धोबी घाट पटियाला को 20 हजार नकद और 30 हजार रुपए का चेक घूस के तौर पर लेते हुए रंगेहाथों काबू किया है. इस मुकदमा में उसका सहयोगी अजय गोयल फरार है.

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि उक्त गुनेहगार स्त्री को राकेश कुमार निवासी गुरू नानक नगर, पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई कम्पलेन के आधार पर अरैस्ट किया गया है.

ट्रांसफर के बदले मांगी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर कहा है कि उसकी साली पूनम अरोड़ा पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीऐसपीसीऐल) पटियाला में अपर डिवीजन क्लर्क के तौर पर सेवा निभा रही है. उसका मुख्य कार्यालय पीएसपीसीएल पटियाला से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, पीएसपीसीएल के दफ़्तर के निकट 23 नंबर फाटक, पटियाला में स्थानांतरण कर दिया गया है. शिकायतकर्ता को आरोपी स्त्री डिंपल और उसके साथी अजय गोयल, निवासी राम बाग कालोनी पटियाला ने संपर्क किया.

उन्होंने शिकायतकर्ता से स्थानांतरण करवाने संबंधी 2 लाख रुपए घूस की मांग की और बोला कि उनके पीएसपीसीएल के सीनियर ऑफिसरों के साथ अच्छे संबंध हैं, बाद में वह 50000 रुपए घूस लेने के लिए सहमत हो गए, परंतु उनकी तरफ से 20,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए चेक के जरिए लेने की मांग रखी गई.

प्रवक्ता ने कहा कि इस कम्पलेन की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी स्त्री डिंपल को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में अरैस्ट कर लिया गया. उन्होंने बोला कि इस मुकदमा में सह-आरोपी अजय गोयल फरार है. इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुद्दे की आगे जांच जारी है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.