सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक शाहरुख के पास हैं ढेरों विदेशी डिग्रियां
दरख्शां मुमताज़ September 20, 2024 11:42 PM

Shah Rukh Khan Educational Qualification: बॉलीवुड के किंग खान ने अपने मेहनत के दम पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई. एक्टिंग के साथ-साथ एजुकेशन में भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी.

शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखे सितारों में शुमार किया जाता है. सुपरस्टार ने दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से स्कूली पढ़ाई की. उन्होंने 12वीं क्लास में 80.5% नंबर हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन इन इकोनॉमिक्स की डिग्री ली.

मास्टर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लिया था एडमिशन
किंग खान ने भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जर्नलिज्म में मास्टर्स के लिए एडमिशन लिया था. हालांकि उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई थी. लेकिन इसके बाद किंग खान ने अपनी पढ़ाई पूरी की और विदेशों से कई डिग्रियां हासिल कीं.

ये टाइटल पाने वाले वे पहले विदेशी एक्टर बने शाहरुख
शाहरुख खान के नाम तीन इंटरनेशनल डॉक्टोरेट की डिग्रियां हैं. सुपरस्टार के पास बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से आर्ट्स एंड कल्चर में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है. उनके पास ब्रिटिश नाइटहुड के दातुक-अकिन के मलेशियाई टाइटल से भी नवाजे जा चुके हैं. ये टाइटल पाने वाले वे पहले विदेशी एक्टर हैं. साल 2015 में शाहरुख खान को एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हॉनिस कॉशा की डिग्री मिली है.

किताब भी लिख चुके हैं सुपरस्टार
शाहरुख खान ने साल 2019 में लॉ यूनिवर्सिटी से फिलंथ्रोपी में डॉक्टरेट की डिग्री ली है. इतनी सारी डिग्रियां लेने वाले शाहरुख एक लेखक भी हैं. उन्होंने साल 2007 में 'ट्वेंटी इयर्स ऑफ ए डिकेड' के नाम से एक किताब भी लिखी थी.

प्रियंका चोपड़ा कैसे रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल? विदेश में रहकर भी अपनाती हैं मां के ये घरेलू नुस्खे

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.