यूपी में अगले चार-पांच दिन मौसम रहेगा साफ
Sneha Srivastava September 21, 2024 05:27 AM

उत्तर प्रदेश में अगले चार से पांच दिन मौसम साफ रहने वाला है. इसके बाद 24-25 सितंबर से फिर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मामूली से मध्यम बारिश की आसार है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दोबारा एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है जो यूपी में सितंबर की अंतिम बारिश की वजह बन सकता है.

इस बीच कहीं-कहीं आसमान में बादलों की आवाजाही और हवा में नमी बनी रह सकती है. तापमान में भी क्रमशः बढ़ोतरी के संकेत हैं. मौसम जानकार एचआर रंजन के अनुसार इस बार मानसून सीजन के बीत जाने के बाद भी अक्तूबर के पहले हफ्ते में एक नए विकसित हो रहे चक्रवात के असर से यूपी में बारिश के संकेत हैं. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा यह नया कम दबाब का क्षेत्र कमजोर क्षमता का प्रतीत हो रहा है और इसके असर से आने वाले चार-पांच दिनों बाद उत्तर प्रदेश में मामूली से मध्यम बारिश के संकेत हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र शुष्क रहे. वहीं, अधिकांश इलाकों में तापमान में मामूली बढ़त भी दर्ज की गई जिसके असर से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत पूूूरे प्रदेश में फिलहाल कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क रहेगा. वहीं, तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी भी बढ़ेगी.

शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बस्ती में सर्वाधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, वाराणसी में 36.6 डिग्री और प्रयागराज में 36.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर 22.3 डिग्री, झांसी में 22.6 डिग्री और आगरा में 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.