दिल्ली में रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने के मामले में पुलिस ने काटे इतने चालान, आंकड़े कर देंगे हैरान
एबीपी लाइव September 21, 2024 09:12 PM

Wrong Side Driving Challan: सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त वाहन चालकों को खास ध्यान देना होता है. नहीं तो उनकी और उनकी वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों की जान पर बन आती है. सड़क पर चलने के लिए मोटर वाहन अधिनियम द्वारा कुछ नियम भी तय किए गए हैं. जिन नियमों का पालन सभी को करना होता है. अगर कोई नियमों को तोड़ता है. तो फिर उस पर चालान किया जाता है.

हाल ही में दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें बताया गया है किस साल दिल्ली में कितने लोगों ने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई जिस वजह से उनके चालान काटे गए. आंकड़ों में पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली पुलिस ने रॉन्ग साइड से ड्राइविंग करने वालों के कितने चालान काटे चलिए आपको बताते हैं.

1 लाख से ज्यादा लोगों को काटे चालान 

दिल्ली पुलिस ने इस साल ट्रैफिक चालान के आंकड़े को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सड़क के रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के मामलों में पिछले साल के मुकाबले अब तक 20.63% तक  बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. दिल्ली पुलिस का एक सीनियर ऑफिसर ने इस मामले में बात करते हुए बताया 'पिछले साल हमने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों को 1,24,593 नोटिस भेजे थे. इस साल इसी उद्देश्य से 1,03,283 नोटिस भेजे गए हैं.'

बता दें यह आंकड़े  31 अगस्त तक के हैं. सड़क के रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने की वजह से बहुत से सड़क हादसे हुए हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. पिछले साल जहां दिल्ली पुलिस ने 31 अगस्त तक 59,527 चालान जारी किए थे. तो वहीं इस साल अबतक 76,849  चालान जारी किए हैं. 

आप भी करते हैं रॉन्ग साइड कार या बाइक चलाने की गलती? जान लीजिए जुर्माना और सजा 

ड्राइविंग करते वक्त फोन चलाने पर काटे इतने चालान 

गाड़ी चलाते वक्त फोन चलाना ट्रैफिक कानून का उल्लघंन है. और खतरनाक भी है. ऐसा करके गाड़ी चलाने वाले न सिर्फ अपनी जान खतरे में डालते हैं. बल्कि सड़क पर चल रहे और भी लोगों की जान खतरे में डालते हैं. दिल्ली पुलिस ने जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि पिछले साल के मुकाबले गाड़ी चलाते वक्त फोन चलाने के मामले भी बढ़ चुके हैं.

आधार-पैन लिंक कराने का अब कितना लगता है चार्ज, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

पिछले साल जहां दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गाड़ी चलाते वक्त फोन चलाने को लेकर नोटिस भेजा था. वहीं इस साल अब तक 125 लोगों को इसके लिए नोटिस भेजा चुका है. इस साल 31 अगस्त तक दिल्ली पुलिस ने 19,422 लोगों को गाड़ी चलाते वक्त फोन चलाने को लेकर चालान काटे हैं. 

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फायदे का सौदा हैं ये सरकारी योजनाएं, जान लीजिए नाम

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.